कारोबार जगत : नौ महीने घटने के बाद फिर बढ़ी महंगाई दर,चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सोना भी ऑलटाइम हाई पर

कारोबार जगत : नौ महीने घटने के बाद फिर बढ़ी महंगाई दर,चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सोना भी ऑलटाइम हाई पर

शेयर बाजार की चाल हो या सर्राफा बाजार की छलांग। आरबीआई और सेबी के निर्देश हों या सरकार की योजनाओं का एलान। महंगाई के आंकड़े हों या अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर के अनुसार, कारोबार से जगत से जुड़ी दिनभर की हर खबर का पूरा सार ग्राफिक्स के साथ यहां समझें।

नौ महीने घटने के बाद फिर बढ़ी महंगाई
अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 1.61 प्रतिशत थी। इससे पहले पिछले नौ महीनों में खुदरा महंगाई दर में गिरावट दिखी थी। महंगाई में इजाफे का मुख्य कारण सब्जियों, मांस और मछली की कीमतों में वृद्धि है। शुक्रवार की ओर से जारी सरकारी आंकड़ों में यह बात कही गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त 2024 में 3.65 प्रतिशत थी। लगातार नौ महीने तक घटने के बाद खुदरा महंगाई में एक बार फिर से इजाफा दिखा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

शेयर बाजार में ओपनिंग के बाद क्लोजिंग भी हरे निशान पर
शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 355.97 अंक उछलकर 81,904.70 अंक पर बंद हुआ। इसमें लगातार पांचवें दिन तेजी दिखी। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 108.50 अंक की बढ़त के साथ 25,114 पर बंद हुआ। निफ्टी लगातार आठवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, मारुति और टाटा मोटर्स लाभ में रहीं। वहीं इटर्नल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट और टाइटन प्रमुख रूप से पिछड़ गए।

विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर बढ़कर 698.27 अरब डॉलर हुआ

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पांच सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.038 अरब डॉलर बढ़कर 698.268 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई ने शुक्रवार को इससे जुड़े आंकड़े जारी किए। आरबीआई के आंकड़ों कें अनुसार, पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में समग्र भंडार 3.51 बिलियन डॉलर बढ़कर 694.23 बिलियन डॉलर हो गया था। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 5 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 540 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 584.477 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गईं।

स्टॉक एक्सचेंजों में दो कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति अनिवार्य: सेबी बोर्ड

शेयर बाजार नियामक सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों में दो कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति को अनिवार्य कर दिया है। सेबी बोर्ड की बैठक के बाद चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कदम स्टॉक एक्सचेंजों के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव और उनकी निगरानी को दुरुस्त करने के लिए लिया गया है।

चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सोना भी ऑलटाइम हाई पर

शुक्रवार को सोने की कीमत 700 रुपए की छलांग लगाकर 1,13,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी 4,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले, गोल्ड फ्यूचर्स 572 रुपये की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर के करीब 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1,668 रुपये की तेजी के साथ पहली बार 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। मजबूत वैश्विक रुख और निवेशकों की मजबूत मांग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की द्वितीय चरण की काउंसलिंग आज से शुरू

इन्फोसिस के सबसे बड़े शेयर बायबैक की मंजूरी

इंफोसिस के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी के अब तक के सबसे बड़े 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। कंपनी पांच रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले 10 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 1,800 रुपये के भाव पर खरीदेगी, जो कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 2.41 फीसदी है। यह शेयर बीएसई पर बृहस्पतिवार के बंद भाव 1,509.5 रुपये प्रति शेयर से 19 फीसदी अधिक है।

एआई से आईटी सेवाओं में मंदी का खतरा: जेफरीज

जेफरीज की एक रिपोर्ट के अनुसार एआई के कारण वर्ष 2025 से 2030 के बीच वैश्विक आईटी सेवा क्षेत्र में करीब 20 फीसदी राजस्व में गिरावट होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि मिड-साइज आईटी कंपनियों पर एआई से होने वाली राजस्व गिरावट का खतरा बड़ी कंपनियों की तुलना में ज्यादा है।

ओपनिंग बेल: घरेलू शेयर बाजार में दिखी हरियाली

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 287.93 अंक चढ़कर 81,836.66 पर और निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 25,089.75 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 88.42 पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी देखी गई। टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो भी फायदे में रहे। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और टाइटन पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,472.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,045.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आरबीआई ने फोनपे पर 21 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रीपेड भुगतान उपकरणों (पीपीआई) से संबंधित कुछ मानदंडों का पालन नहीं करने पर फोनपे लिमिटेड पर 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंकिंग नियामक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय बैंक की ओर से अक्तूबर 2023 से दिसंबर 2024 की के दौरान कंपनी के संचालन का निरीक्षण किया था। इसके निष्कर्ष में पता चला था कि आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। शीर्ष बैंक ने कहा कि फोनपे को एक नोटिस जारी किया गया था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments