कर्नाटक : कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह दर्दनाक हादसा हासन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईवे के एक ओर हजारों लोग गणेश उत्सव का जश्न मना रहे थे और डांस कर रहे थे, जबकि दूसरी ओर से गाड़ियां गुजर रही थीं। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर तोड़कर सीधे भीड़ में जा घुसा। हादसा इतना भयावह था कि कई लोग मौके पर ही मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मौके पर अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक भीड़ में घुसते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
एचडी कुमारस्वामी ने जताया शोक
केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा—“होसहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। इसमें कई श्रद्धालुओं ने जान गंवाई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।” कुमारस्वामी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने राज्य सरकार से सभी घायलों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने की अपील भी की।
Comments