बेरला टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज नवीन महाविद्यालय, बेरला में भव्य छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में एवं पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत प्राचार्य एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्सवमय बना दिया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रसन्न होकर विधायक दीपेश साहू ने दोनों सामूहिक नृत्य समूह को 15 - 15 हजार रूपये देने की घोषणा कर बच्चों का उत्सावर्धन किया है l कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया l
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा आज का यह दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है। 25 वर्षों की इस यात्रा ने हमें यह सोचने का अवसर दिया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और संस्कृति के क्षेत्र में हमने क्या पाया और आने वाले वर्षों में हमें कहाँ पहुँचना है।नवीन महाविद्यालय, बेरला जैसे संस्थान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। प्रदेश का विकास तभी संभव है जब शिक्षा और कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा का प्रतीक है।मैं स्वयं शिक्षक रहा हूँ, इसलिए विद्यार्थियों की समस्याओं और आकांक्षाओं को भली-भांति समझता हूँ। ‘हमारा संकल्प है कि आने वाले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और आदर्श राज्य के रूप में विकसित करेंगे।”हमारी सरकार बनते ही हमने इस वर्ष बेमेतरा केंद्रीय विद्यालय, नालंदा लाइब्रेरी, श्री राम एकेडमी जैसे निशुक्ल कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर हमने शिक्षा के क्षेत्र मे क्रन्तिकारी परिवर्तन के लिए सदैव प्रयासरत है ताकि हमारे विधानसभा क्षेत्र के बच्चे आने वाले समय मे बेमेतरा जिला समेत छत्तीसगढ़ और पुरे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करें l विधायक दीपेश साहू ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की मै शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार कार्य कर रहा हूँ हमारी प्रथम प्रयास मे ही बेमेतरा को केंद्रीय विद्यालय, नालंदा लाइब्रेरी, निःशुल्क कोचिंग सेंटर श्री राम एकेडमी, के माध्यम से लगातार शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रहे है l इसके बाद हमने विधानसभा क्षेत्र के गरीब किसान के बच्चों के लिए एक नए स्कीम लॉन्च किये है जिसका नाम है MLA फेलोशिप योजना l जिसके माध्यम से गांव गरीब किसान के बच्चे सभी लोग प्रतियोगी परीक्षा मे भाग लेकर अपनी हुनर और काबिलियत से हमारी विधानसभा के बच्चे उच्च शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की दिशा में नई संभावनाओ को प्राप्त कर सकते है l
पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने कहा :नवीन महाविद्यालय, बेरला की स्थापना वर्ष 2008 में स्थानीय जनमानस की आकांक्षाओं के अनुरूप हुई थी। भूमि पूजन से लेकर भवन निर्माण और नियमित संचालन तक इस संस्थान के विकास की यात्रा में जनता, शिक्षकों और विद्यार्थियों का योगदान अविस्मरणीय है।आज जब महाविद्यालय 1600 से अधिक विद्यार्थियों के साथ शिक्षा का केंद्र बना है, तो यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। यह सब संभव हुआ है छत्तीसगढ़ की जनता के सहयोग और सरकारों के सतत प्रयासों से। इस महाविद्यालय ने बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रगति की है, जो समाज के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। मैं विश्वास व्यक्त करता हूँ कि आने वाले वर्षों में यह संस्थान और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।”
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल राज देशलहरा, उपाध्यक्ष संतोष साहू, प्रेमलता गौरी प्राचार्य, अमृत माहेश्वरी विधायक प्रतिनिधि,सूर्यकांत साहू तहसील अध्यक्ष, शैलेश माहेश्वरी, संध्या परगनिया प्रदेश मंत्री भाजपा, राजेंद्र पाटकर राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, पार्षद लक्ष्मी लता वर्मा पार्षद कुमारी उमा, राजू साहू गणेश पटेल,रोहित महेश्वरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं नगरवासी उपस्थित रहे।



Comments