कुलपति ने कार से छात्रों को कुचला

कुलपति ने कार से छात्रों को कुचला

मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में सीट वृद्धि की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा बुधवार को भड़क गया। केबी पीजी और जीडी बिन्नानी कॉलेज के छात्रों ने 20 किलोमीटर पैदल मार्च कर विश्वविद्यालय के अस्थायी कार्यालय तक पहुंचकर प्रदर्शन किया।आरोप है कि कुलपति शोभा गौड़ ने छात्रों से बात करने के बजाय वहां से जाने की कोशिश की। इस दौरान उनके वाहन ने जीडी बिन्नानी कॉलेज के अंकित यादव और केबी पीजी कॉलेज के मुख्तार शेख को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

चार दिन से चल रहा आंदोलन

छात्र नेताओं ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से लगातार सीट वृद्धि की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने रास्ते में कई जगह उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्र जिद पर डटे रहे। आखिरकार विश्वविद्यालय कार्यालय के गेट पर भूखे-प्यासे धरना देकर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक एडमिशन सीट नहीं बढ़ाई जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा।

छात्र बोले- प्रशासन सुनने को तैयार नहीं

छात्रों का आरोप है कि जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्या पर गंभीर नहीं है। देर शाम जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सीओ सदर विवेक जावला के जरिए छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत की। डीएम के आश्वासन के बाद देर रात छात्रों ने धरना खत्म कर दिया।

लिखित आश्वासन पर अड़े छात्र

छात्रों की मांग है कि कुलपति स्वयं सामने आकर लिखित रूप से आश्वासन दें कि सीट वृद्धि होगी, तभी वे आंदोलन पूरी तरह खत्म करेंगे। स्थिति को देखते हुए सीओ सदर विवेक जावला, पड़री थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, देहात कोतवाली प्रभारी सदानंद और सिटी कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

मिर्जापुर के केबी पीजी और जीडी बिन्नानी कॉलेज के छात्रों ने सीट वृद्धि की मांग को लेकर मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के अस्थाई कार्यालय तक 20 किलोमीटर पैदल मार्च किया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति शोभा गौड़ ने छात्रों से बात किए बिना जाने का प्रयास किया। छात्रों द्वारा रोके जाने पर कुलपति के वाहन ने जीडी बिन्नानी कॉलेज के अंकित यादव और केबी पीजी कॉलेज के मुख्तार शेख को टक्कर दे दी।

छात्र नेताओं के अनुसार वे पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें कई स्थानों पर रोकने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय कार्यालय के गेट पर भूखे-प्यासे धरने पर बैठे। उनका कहना था कि एडमिशन सीट में वृद्धि तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये भी पढ़े : पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत,नहाने के लिए गए थे दोनों बच्चे

छात्रों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने क्षेत्राधिकारी सदर के माध्यम से छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत की। डीएम के आश्वासन के बाद देर रात छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

छात्रों की मांग है कि कुलपति महोदय छात्रों के सामने आकर लिखित रूप से आश्वासन दें की सीट की वृद्धि की जाएगी तभी जाकर हम लोगों का प्रदर्शन समाप्त होगा। छात्रों को समझने हेतु सीओ सदर विवेक जावला, पड़री थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, देहात कोतवाली थाना प्रभारी सदानंद एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नीरज कुमार पाठक सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments