भारत में SUVs की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही लोग अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शहरों में बढ़ते ट्रैफिक के कारण आसान ड्राइविंग के लिए ऑटोमैटिक कारें बेहतर ऑप्शन मानी जा रही हैं. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है, तो आपके पास कई ऐसे किफायती विकल्प हैं जो न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी बेहतर हैं. आइए इन कारों के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
हुंडई एक्स्टर माइक्रो SUV सेगमेंट में एक पॉपुलर नाम है. इसकी AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.39 लाख है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क देता है. एक्स्टर में 8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, LED हेडलैंप्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका माइलेज लगभग 19.2 किमी/लीटर है, जो इसे काफी फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है.



Comments