डेली ऑफिस आने-जाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 कारें,देखें लिस्ट

डेली ऑफिस आने-जाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 कारें,देखें लिस्ट

भारत में SUVs की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही लोग अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शहरों में बढ़ते ट्रैफिक के कारण आसान ड्राइविंग के लिए ऑटोमैटिक कारें बेहतर ऑप्शन मानी जा रही हैं. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है, तो आपके पास कई ऐसे किफायती विकल्प हैं जो न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी बेहतर हैं. आइए इन कारों के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.

Nissan Magnite

  • निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6.17 लाख रुपये है. Visia AMT वेरिएंट में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉर्क देता है. इसे 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. मैग्नाइट का डिजाइन स्टाइलिश है और इसमें प्रैक्टिकल केबिन के साथ 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही, कंपनी इसे स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ पेश करती है.

Renault Kiger

  • रेनो काइगर निसान मैग्नाइट का प्लेटफॉर्म शेयर करती है और इसकी शुरुआती कीमत 6.95 लाख (एक्स-शोरूम) है. Emotion AMT वेरिएंट में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 72 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है. काइगर का डिजाइन बोल्ड और मॉडर्न है. इसमें LED हेडलैंप्स, 8-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह SUV उन लोगों के लिए सही है जो कम बजट में ज्यादा फीचर्स वाली कार चाहते हैं.

Tata Punch

  • टाटा पंच की ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये है. ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 86 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. पंच का डिजाइन रग्ड और स्पोर्टी है, जिसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और रफ-टफ लुक दिया गया है. इसके टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि इसमें केवल दो एयरबैग दिए गए हैं, जो सेफ्टी के हिसाब से थोड़े कम हो सकते हैं.

Hyundai Exter

हुंडई एक्स्टर माइक्रो SUV सेगमेंट में एक पॉपुलर नाम है. इसकी AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.39 लाख है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क देता है. एक्स्टर में 8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, LED हेडलैंप्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका माइलेज लगभग 19.2 किमी/लीटर है, जो इसे काफी फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है. 

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में खराब रिजल्ट से नाराज छात्र-छात्राओं ने जमकर किया हंगामा

Maruti Suzuki Fronx

  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एक स्टाइलिश क्रॉसओवर SUV है. इसकी AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.95 लाख रुपये है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. फ्रॉन्क्स में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं. यह टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर से लगभग 40,000 रुपये सस्ती है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments