द्रिक पंचांग के अनुसार, 14 सितंबर 2025 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि है. साथ ही रोहिणी नक्षत्र, मृगशीर्षा नक्षत्र, वज्र योग, सिद्धि योग, बालव करण और कौलव करण है. इसके अलावा चंद्र ग्रह का वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में गोचर होगा, जबकि अन्य 8 ग्रह राशि गोचर नहीं करेंगे, लेकिन सभी ग्रहों का राशियों पर गहरा प्रभाव जरूर पड़ेगा. आइए अब जानते हैं 14 सितंबर 2025, वार रविवार के प्रेम राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों के अपने रिश्ते को बचाने के लिए किए गए छोटे-छोटे प्रयास सफल होंगे. उम्मीद है कि रविवार को आपके जीवन में उत्साह बना रहेगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वृषभ राशि
शादीशुदा वृषभ राशि के जातकों को अपने प्रिय का पूरा समय मिलेगा. उम्मीद है कि रविवार को आपके घर में खुशी का माहौल रहेगा. इसके अलावा सिंगल जातकों का मूड भी अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातक अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे और रिश्ते को ताजा बनाए रखने के लिए प्रयास करेंगे. लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के प्रयास सफल होंगे. आपका साथी शादी करने के लिए मान जाएगा.
कर्क राशि
जिन कर्क राशिवालों की शादी को कई साल हो गए हैं, उन्हें जीवनसाथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का अवसर मिलेगा. हालांकि, आप दोनों अकेले नहीं होंगे, बल्कि कई लोग आपके साथ होंगे.
सिंह राशि
सिंगल सिंह राशि के जातकों के ऊपर इस समय कई ग्रहों का शुभ प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण प्रेम जीवन से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विवाहित जातकों के रिश्ते में संदेह के कारण दरार आ सकती है.
कन्या राशि
हाल के दिनों में जिन कन्या राशि के लोगों को अपना हमसफर मिला है, रविवार का दिन प्यार के मामले में उनके लिए अच्छा रहेगा. जिन जातकों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनकी जीवनसाथी संग दिल की बातें तो नहीं होंगी बल्कि झगड़ा हो सकता है.
तुला राशि
अविवाहित तुला राशि के जातकों के लिए मनचाहे व्यक्ति के घर से शादी का रिश्ता रविवार की शाम तक आ सकता है. वहीं, जिनकी शादी हो चुकी है, उन्हें जीवनसाथी के प्यार के लिए तरसना पड़ेगा.
वृश्चिक राशि
जिन लोगों को अभी तक अपना सोलमेट नहीं मिला है, उन्हें 14 सितंबर को उनसे मिलने का मौका मिलेगा. वहीं, जिन वृश्चिक राशिवालों की शादी हो चुकी है, उन्हें दिनभर जीवनसाथी का साथ और प्यार मिलेगा.
धनु राशि
यदि आप अभी तक अपने हमसफर से नहीं मिले हैं तो 14 सितंबर को आपकी उनसे मुलाकात होने की संभावना है. वहीं, जिन धनु राशि के लोगों का विवाह हो चुका है, उनका दिन रोजाना की तरह रविवार को भी सामान्य रहेगा.
मकर राशि
अविवाहित मकर राशि के लोगों के लिए रविवार की रात तक ग्रहों की कृपा से शादी का रिश्ता आ सकता है. जिन लोगों को अपना हमसफर मिल चुका है, उनका दिन यादगार रहने वाला है.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों को उनके साथी का पूरा समय और प्यार रविवार को मिलेगा, जिससे मन खुश रहेगा. वहीं, सिंगल जातकों का मूड अच्छा रहेगा, लेकिन हमसफर से मुलाकात होने की संभावना नहीं है.
मीन राशि
विवाहित मीन राशिवाले कुछ ऐसा प्लान कर सकते हैं, जो उनके प्रेम जीवन को और भी रोमांचक बना देगा. वहीं, जो लोग रिलेशनशिप में हैं, वो साथी की अटेंशन और प्यार के लिए तरसते रहेंगे.
Comments