सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारासीव में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाली घटना सामने आई थी। कक्षा में पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी निभाने के बजाय दो शिक्षक आपस में ही भिड़ गए थे। यह पूरी घटना छात्रों के सामने हुई थी, जिससे बच्चे सहम गए और इधर-उधर भागने लगे। कक्षा का माहौल बिगड़ गया और पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। अब उक्त मामले में कार्यवाही हुई है। शिक्षक एलबी विनीत दुबे को आर पी आदित्य संयुक्त संचालनालय शिक्षा संभाग बिलासपुर के द्वारा निलाबित कर दिया गया है। जबकि दूसरे शिक्षक मनोज कश्यप को जिला शिक्षा अधिकारी के कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और तीन दिवस के भीतर संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देने पर कार्यवाही करने की बात कही गई है। वही समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षक मानेस पांडे और देवव्रत भीष्म को भी जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है और तीन दिवस के भीतर संतुष्टि पूर्वक जवाब मांगा है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हिंदी शिक्षक मनोज कश्यप कक्षा में पढ़ा रहे थे। इसी दौरान शिक्षक विनीत दुबे भी उसी कक्षा में पहुंच गए। उन्होंने अपने कालखंड के समय में मनोज कश्यप को छात्रों को पढ़ाने से मना किया और आपत्ति जताई। देखते ही देखते बात बहस से गाली-गलौच और फिर हाथापाई तक पहुंच गई।
छात्रों ने बताया कि गाली-गलौच की शुरुआत विनीत दुबे ने की थी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों शिक्षक आपस में हाथापाई पर उतर आए, जिसमें दोनों को चोटें भी आईं। वही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों शिक्षक छात्रों के सामने मारपीट कर रहे हैं। बच्चों को डर के मारे कक्षा से बाहर भागते हुए भी देखा गया।

Comments