जिला शिक्षा अधिकारी मंडावी ने अनुपस्थित शिक्षकों को दिया शो काज नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी मंडावी ने अनुपस्थित शिक्षकों को दिया शो काज नोटिस

सुकमा :  कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रभावी शिक्षण व्यवस्था, परीक्षा की तैयारी और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल झापरा, माध्यमिक शाला भेलवापाल, शासकीय हाईस्कूल बुडदी तथा शासकीय पोर्टाकेबिन बुड़दी में चल रहे शैक्षणिक कार्यों का मूल्यांकन किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि सभी विद्यालय आगामी 15 सितंबर से प्रारंभ होने वाली तिमाही परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। झापरा स्कूल में शनिवार को ‘बेंगलेश डे’ के अवसर पर बच्चों द्वारा गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न शिक्षण सामग्रियों का निर्माण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

हाईस्कूल बुडदी में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ-सफाई के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चों से चर्चा कर उन्हें प्रेरित किया गया। इससे बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे परीक्षा की तैयारी में मन लगाकर कार्य कर सकेंगे।

शासकीय पोर्टाकेबिन बुड़दी में निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। प्रधान पाठक श्री शेखर सलाम एवं सहायक शिक्षक  गोटी लाल यादव द्वारा अवकाश आवेदन नहीं दिया गया था। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह कदम शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments