नई दिल्ली: जिस मैच का इतंजार पूरे विश्व को रहता है वो होने वाला है। एशिया कप-2025 में रविवार को दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टकराने वाले हैं और पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर हैं। हालांकि, भारत में कई जगह इस मैच का विरोध हो रहा है और इसकी वजह अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला था। संभवतः यही वजह रही है कि इस मैच में पहले जैसा मौहाल नजर नहीं आ रहा है।
बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी मैच के लिए नहीं पहुंचा है। भारत के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर इस मैच के बायकॉट की बात कर चुके हैं जिनमें हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है। हालांकि, फिर भी कई लोगों को मैच का इतंजार है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे और किस चैनल पर इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा एशिया कप-2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच रविवार 14 सितंबर को खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 का मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा और मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।
टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला सोनी नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है
किस एप पर ले सकते हैं भारत और पाकिस्तान मैच का लुत्फ?
भारत और पाकिस्तान मैच का लुत्फ सोनी लिव एप और फैन कोड पर ले सकते हैं।
Comments