सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही गांव में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर लगभग 12 बजे करही गांव के मनोज कश्यप और सूरज यादव ने देशी शराब का सेवन किया।शराब पीने के कुछ ही समय बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सारंगढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सारंगढ़ भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर सारंगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जीरो में दर्ज करते हुए जांच के लिए बिर्रा पुलिस को सौंप दिया है। बिर्रा पुलिस और चांपा एसडीओपी ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर दोनों युवक बेहोश हुए थे वहां से देशी शराब की एक शीशी बरामद हुई है जिसे परिजन अपने साथ अस्पताल लेकर गए थे।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब कहां से खरीदी गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले मार्च महीने में भी जांजगीर जिले में नकली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि नकली देशी शराब की बिक्री हो रही है जो लोगों की जान ले रही है। फिलहाल बिर्रा पुलिस और एसडीओपी द्वारा गांव में लोगों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।



Comments