समय-सीमा बैठक में दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने दिए आवश्यक निर्देश

समय-सीमा बैठक में दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने दिए आवश्यक निर्देश

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मंगलवार जिला पंचायत के सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कलेक्टर ने दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आगामी शारदीय नवरात्र पर्व के लिए दर्शनार्थियों एवं पदयात्रियों के लिए मुख्यालय में सुविधा केन्द्रों की स्थापना, चिकित्सा सुविधा, साथ ही मंदिर प्रांगण में मूलभूत व्यवस्थाएं, साफ-सफाई, पेयजल की सुलभता, प्रसाधन कक्षों में साफ-सफाई, अति वर्षा से हुए क्षतिग्रस्त स्थलों के मरम्मत, बैरिकेडिंग, रास्ता मरम्मत कार्यो की प्रगति, विद्युत व्यवस्था, एवं सुचारू ट्रैफिक परिचालन सुनिश्चित करते के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य नवरात्र के पूर्व पूर्ण हो जाने चाहिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में आगामी 17 सितंबर को ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ प्रारंभ किए जाने के संबंध में नगरीय निकाय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ रथ को इसी दिन जनप्रतिनिधियों की उपस्थितियों में हरी झंडी दिखाया जाएगा यह रथ समस्त वार्ड का भ्रमण करके ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के संदर्भ में लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता हेतु प्रेरित करेगा इसके साथ ही वार्डो में सफाई कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेगें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

इसके अलावा नगर पालिकाओं द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे बाजार, बस स्टेण्ड स्थलों, वाटिकाओं में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम होगें जिसमें अधिकारियों स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों और पार्षदों की सहभागिता रहेगी। इस अभियान के क्रम में स्वच्छता दीदियों द्वारा वार्ड में गीला सुखा कचरा का पृथक्करण एवं शून्य अपशिष्ट को बढ़ावा देने के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति लगातार प्रेरित किया जायेगा और निकाय क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा पंडालों के आस पास सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जन जागरूकता चलाई जायेगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी नगरीय निकाय स्ट्रीट वेंडर और भोजनालय के संचालकों की बैठक लेकर उन्हें डस्टबिन की अनिवार्यता से अवगत करायेगें। इस अभियान के दौरान शालाओं में स्वच्छता रैली का आयोजन कर निंबध और रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगे और ’’ वेस्ट टू बेस्ट’’ कबाड़ से जुगाड़ सामानों का प्रदर्शन भी होगा। साथ ही 2 अक्टूबर को ’’सफाई मित्र सम्मान समारोह’’ के अंतर्गत स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया जाएगा।बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा,अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित जिले के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments