भोजपुर: रेड लेडी 786 पपीता एक ऐसी वैरायटी है, जिसमें एक ही पौधे में नर और मादा दोनों के गुण मिलते हैं. जिसकी वजह से इसके पौधों में खूब सारे फल आते हैं. साथ ही एक और बड़ा फायदा यह होता है कि इस पपीता में बीज की संख्या ना के बराबर रहती है. इसकी खेती करने वाले किसान एक या दो सीजन में ही मालामाल हो जा रहे हैं. ऐसे ही एक किसान भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के आयर गांव के उपेंद्र सिंह हैं. जिनके द्वारा कई एकड़ में रेड लेडी 786 पपीता की खेती की गई है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
किसान कर रहे हैं बंपर कमाई
किसान अब पारपंरिक खेती छोड़कर नगदी फसलों की खेती करनेपर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इससे कम समय और कम लागत में अच्छी कमाई हो जाती है. पपीता की खेती भी नगदी फसल की ही श्रेणी में आता है. किसान इससे भी बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. पपीता की खेती में सही पौधे का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण है.
पपीता की बागवानी करने वाले किसान उपेंद्र सिंह ने बताया कि पपीता की खेती में पौधे का सही चयन और उसका प्रबंधन बेहद जरूरी है. तभी आप बेहतर उत्पादन हासिल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. पपीता की सबसे बेस्ट वैरायटी रेड लेडी 786 है. उन्हाेंने बताया कि एक पौधे की कीमत 30 रूपए है.
1 एकड़ में लगेंगे 700 पौधे
वहीं, एकड़ खेत में पपीता की खेती के लिए 600 से 700 पौधे की जरूरत पड़ती है. वहीं पपीते की पौधे को नमी वाली मिट्टी में ही लगाना चाहिए. इसके बाद उसमें समय से सिंचाई करते रहना और नियमित अंतराल पर जैविक गोबर से तैयार की गई खाद डालते रहना चाहिए.मेरे द्वारा एक हजार पौधे लगाए गए है. प्रति पौधे औसतन 40 किलो फल निकल जाता है.
उन्होंने ने आगे बताया कि खेत में पौधे की रोपाई करने से 10 से 12 दिन पहले एक फीट गड्ढे की गहराई करने के बाद छोड़ देना चाहिए. इसके बाद 30 रुपए की कीमत में मिलने वाला प्रत्येक पौधा इसमें लगा सकते हैं. वहीं, 6 महीने में ही यह पौधा फल देने लगता है. फल देने के बाद करीब 2 से 3 महीने में फल पक कर तैयार हो जाता है.
1 पेड़ में लगेंगे ढेढ कुंतल फल
वहीं, मार्केट में इस समय पपीते की डिमांड भी अधिक है और किसान पपीते की खेती के जरिए अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक पेड़ में करीब एक से डेढ क्विंटल तक फल आते हैं. पपीता की खेती के प्रति जिले में किसानों का रूझान बढ़ रहा है. किसान नई प्रजाति के पौधे खरीदकर लगा भी रहे हैं.
ये भी पढ़े : Black Rice Farming: इस तरह करें काले धान की खेती,होगा दोगुना मुनाफा
जानें किसान ने खेती को लेकर क्या कहा
किसान उपेंद्र सिंह ने बताया कि रेड लेडी 786 पपीता के कई सारे फायदे हैं. पहला फायदा यह है कि इसमें नर पौधे की संख्या ना के बराबर होती है.यह पौधे जो भी होते हैं उसमें नर और मादा दोनों के गुण होते हैं. साथी ही इसमें जो फल आता है. यह शुगर फ्री फल होता है. इसमें मिठास कम होती है. डायबिटीज के मरीज भी इस फल को आराम से खा सकते हैं. उनकी डायबिटीज भी कंट्रोल में रहेगी. इसके अलावा इससे पपीता में बीज की संख्या ना के बराबर होती है और चौथा फायदा यह है कि जितने भी पौधे रेड लेडी 786 के लगाएंगे. उन सभी पौधों में फल आएंगे यह गारंटी है.
Comments