भाठागांव स्थित इसी लक्ज़री SS फ़ार्म्स हाउस में होनी थी स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी,जानिए कितनी लग्जरियस है जगह

भाठागांव स्थित इसी लक्ज़री SS फ़ार्म्स हाउस में होनी थी स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी,जानिए कितनी लग्जरियस है जगह

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर न्यूड पार्टी को लेकर इन दिनों मामला गर्माया हुआ है। यह पार्टी भाठागांव में स्थित लक्ज़री SS फ़ार्म्स हाउस में स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी होने वाली थी। इस फ़ार्म्स हाउस के मालिक संतोष गुप्ता को हैं जो अभी पुलिस की गिरफ्त में है। संतोष गुप्ता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का रिटायर्ड EE है। मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

उल्लेखनीय है कि, आरोपियों ने स्ट्रेंजर हाउस पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। गिरफ्तार आरोपियों में पार्टी आयोजक, फार्म हाउस मालिक से लेकर सोशल मीडिया और डिजिटल प्रमोटर तक शामिल हैं। पुलिस को सोशल मिडिया एवं अन्य माध्यम से पुलिस को APARICHIT CLUB PRESENT के द्वारा RAIPUR'S BIGGEST STRANGERS HOUSE/POOL PARTY का आयोजन किए जाने की जानकारी मिली थी।

21 सितंबर को होने वाली थी पार्टी
पार्टी 21 सितंबर को 4 बजे से रात तक व्हीआईपी रोड के किसी फार्म हाऊस/पब/पूल में आयोजित किया जाना था। जिसमें पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अपरिचित क्लब के संचालक एवं पूल पार्टी के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान सायबर विंग टीम ने सोशल मीडिया में पार्टी से संबंधित वायरल हो रहे पोस्टर और मोबाइल नंबरों की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने 7 आरोपियों किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments