सरगुजा : अवैध महुआ शराब खरीद बिक्री मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रखते सख़्ती से कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना मणीपुर अम्बिकापुर गस्ती पुलिस दस्ता टीम 16सितमबर25 को ग्राम मेंड्राकला भिट्टीकला की ओर रवाना हुई थी। दौरान गस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि भिट्टीकला थाना मणीपुर निवासी कृष्णा राजवाड़े अपने कब्जे घर मे भारी मात्रा मे नाजायज़ महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
सूचना पर पुलिस टीम तत्काल भिट्टीकला मुखबिर के बताये हुलिया पर संदेही के निवास पर पहुंचकर देखा एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा राजवाड़े आत्मज गिरधारी राजवाड़े उम्र 36 वर्ष साकिन भिट्टीकला थाना मणीपुर का होना बताया, संदेही को मुखबिरी सूचना से अवगत कराकर संदेही की सहमति एवं उपस्थिति मे आरोपी के घर परछी की तलाशी ली गई परछी से 20-20 लीटर के जरीकेन में रखी गई कुल 40 लीटर हाथ भट्टी का बना हुआ अवैध महुआ शराब कुल कीमती 8000/- रुपये जप्त कर आरोपी से उक्त महुआ शराब के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज की मांग किया गया, आरोपी ने महुआ शराब से मुतालिक किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया । आरोपी से अवैध शराब के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर नाजायज़ शराब बना कर बेचना कबूल किया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया हैं।कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक पवन यादव, अरविन्द सिंह, अनिल सिंह, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।



Comments