बेमेतरा में स्वच्छता दौड़, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा – विधायक  दीपेश साहू ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

बेमेतरा में स्वच्छता दौड़, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा – विधायक दीपेश साहू ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  जिले में बुधवार की सुबह शहर की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। हाथों में बैनर-पोस्टर और स्वच्छता के नारे लिखी तख्तियां लिए हजारों की भीड़ स्वच्छता दौड़ में शामिल हुई। हर उम्र के लोग – बच्चे, महिलाएं, युवा और बुज़ुर्ग – कदम से कदम मिलाकर चलते नज़र आए। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का विधिवत शुभारंभ किया गया।

विधायक दीपेश साहू ने कहा – “प्रधानमंत्री का संकल्प, सबकी जिम्मेदारी”
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान केवल सफाई करने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सोच और आदतों को बदलने का आंदोलन है। जब तक हम सब अपनी-अपनी आदतें नहीं बदलेंगे, तब तक शहर और गाँव की तस्वीर नहीं बदलेगी। स्वच्छता से ही स्वास्थ्य सुधरेगा, पर्यटन बढ़ेगा और विकास की गति तेज होगी।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे गर्व है कि बेमेतरा के लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह केवल सरकारी प्रयास नहीं बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। आज हम सबने मिलकर शपथ ली है कि स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।”

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा – “हर नागरिक निभाए जिम्मेदारी”

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर संकल्प लें तो बेमेतरा स्वच्छता और जनभागीदारी में पूरे प्रदेश का मॉडल बन सकता है।”उन्होंने आगे बताया कि यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 दिन तक चलेगा, जिसमें जागरूकता रैली, साफ-सफाई अभियान, शपथ ग्रहण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कलेक्टर ने यह भी कहा कि “जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को न केवल अपने घर बल्कि आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए।”

एसएसपी रामकृष्ण साहू का संदेश – “सुरक्षा और स्वच्छता, दोनों अनिवार्य”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “जैसे समाज की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, वैसे ही स्वच्छता को भी समान महत्व देना होगा। बीमारियों से बचाव, स्वस्थ जीवन और बेहतर वातावरण के लिए स्वच्छता ही सबसे बड़ा हथियार है।”

भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू का उद्बोधन – “स्वच्छता दौड़ बनी प्रेरणा”

भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू ने कहा कि “स्वच्छता दौड़ यह साबित करती है कि लोग अब जागरूक हो रहे हैं। यह अभियान केवल सरकार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनआंदोलन का रूप ले चुका है। जब समाज का हर वर्ग इसमें शामिल होगा तभी सही मायने में बेमेतरा स्वच्छ और सुंदर बनेगा।”

*बच्चों, स्वच्छता दीदी और महिलाओं की रही खास भागीदारी*रैली में स्कूली बच्चों ने “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” के नारे लगाते हुए वातावरण को जीवंत कर दिया। वहीं बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी भी शामिल हुईं। उन्होंने हाथों में झाड़ू और संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को और विशेष बना दिया।जनमानस में उमड़ा उत्साह:विधायक दीपेश साहू ने हज़ारों की भीड़ को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

दौड़ के अंत में सामूहिक शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, स्वच्छता दीदी और नागरिकों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा।

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमलता मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमा दिवाकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी तथा बड़ी संख्या में बच्चे व नागरिक उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments