खरोरा : वार्ड क्रमांक 03 में विकास कार्यों की दिशा में एक और कदम उठाते हुए वार्ड पार्षद राहुल मरकाम ने क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में बच्चों के पढ़ाई हेतु एक लाइब्रेरी और शौचालय निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। राहुल मरकाम शुरू से ही अपने वार्ड में सक्रिय पार्षद के रूप में पहचान रखते हैं। इससे पहले भी वे आवास योजनाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को वार्ड में सफलतापूर्वक लागू करा चुके हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान राहुल मरकाम ने बताया कि लाइब्रेरी के निर्माण से बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा, वहीं शौचालय निर्माण से स्वच्छता और स्वास्थ्य के स्तर में सुधार होगा।स्थानीय नागरिकों ने पार्षद के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जनहित में निरंतर कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से पूरे वार्ड में सकारात्मक माहौल बन रहा है।वार्डवासियों को उम्मीद है कि इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में वार्ड को एक नई दिशा मिलेगी।



Comments