बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर बेमेतरा स्थित टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 46 हितग्राहियों को उनके सपनों का आशियाना प्राप्त हुआ। मंच से हितग्राहियों को घरों की चाबियाँ एवं स्वीकृति पत्र सौंपे गए। अपने-अपने घर की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर रणबीर शर्मा ने की। वहीं बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू का संबोधन
अपने उद्बोधन में विधायक दीपेश साहू ने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0" ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। अब हर जरूरतमंद परिवार सम्मानपूर्वक जीवन जीने की ओर अग्रसर हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर हम उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी हितग्राहियों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई प्रेषित करते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
साजा विधायक ईश्वर साहू का उद्बोधन
साजा विधायक ईश्वर साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जब हर परिवार को अपना घर मिल रहा है, तो यह सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि जीवन स्तर में सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। हमें अपने घर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना चाहिए तथा इसे स्वच्छ भारत अभियान से जोड़कर एक आदर्श समाज निर्माण की दिशा में योगदान देना चाहिए।उन्होंने पुसरखा के सुरता कला जत्था को भी उनके सांस्कृतिक योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर रणबीर शर्मा का उद्बोधन-
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर जरूरतमंद परिवारों को जब हम आवास की चाबी सौंपते हैं, तो यह केवल एक घर देने का कार्य नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मजबूत कदम है। सभी हितग्राहियों से अपेक्षा है कि वे अपने घर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाएँ और समाज में उदाहरण प्रस्तुत करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू का उद्बोधन-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिन परिवारों को नया जीवन दिया है, उन्हें अपने इस घर को न केवल सुरक्षित और मजबूत बनाना है, बल्कि समाज की शांति और सौहार्द बनाए रखने में भी योगदान देना है। सुरक्षित घर और सुरक्षित समाज, दोनों मिलकर ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करते हैं। प्रशासन और पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सहयोग के लिए तत्पर है।”
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय साहू, छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष , मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमलता मंडावी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, वरिष्ठ नेता योगेश तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सभी पार्षदगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे बल्कि समाजहित एवं स्वच्छता अभियान में भी सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

Comments