डौंडी लोहारा समिति में आयोजित आमसभा में किसानों को लाभांश देने की घोषणा

डौंडी लोहारा समिति में आयोजित आमसभा में किसानों को लाभांश देने की घोषणा

बालोद : अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. डौंडी लोहारा पं. क्र.469का 66वा आम सभा बुधवार को मंडी प्रांगण डौंडी लोहारा में प्राधिकृत अधिकारी टेकराम पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप आयुक्त सहकारिता बालोद आर पी राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अन्य अतिथियों में वरिष्ठ कृषक हस्तीमल सांखला, सोमेंद्र साहू सहकारिता अधिकारी, दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाना मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह, पूर्व प्राधिकृत खिलावन साहू,उद्यानिकी विभाग से अजय साहू,दीनबंधु ठाकुर शाखा प्रबंधक,इफको फील्ड अधिकारी शुभम काले ,सहकारिता निरीक्षक विजय सिन्हा शामिल हुए। आमसभा का शुभारंभ भगवान बलराम और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ हुआ तत्पश्चात समिति कर्मचारियों ने अतिथियों का तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया।

समिति प्रभारी सुश्री बिंदा सोनकर ने समिति के वर्ष 2024-25 के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया ।समिति ने इस वर्ष 5.43 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है एवं 22.01 लाख रुपये का विनियोजन किया गया है। समिति द्वारा इस वर्ष 87041.60 क्विंटल धान की खरीदी कर जीरो शार्टेज पर धान का परिदान किया है।सुश्री बिंदा सोनकर ने बताया कि वर्ष 23-24 में कुल 2499 कृषक सदस्य है जो 24-25 में बढ़कर 2645 हो गए है। संस्था द्वारा अल्पकालीन ऋण वितरण, खाद वितरण, एवं बचत काउंटर का व्यसाय कर रही है तथा सहकारी से समृद्धि योजना के तहत संस्था द्वारा सीएससी का व्यसाय सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। संस्था प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषक सदस्यों एवं कर्मचारियों के सहयोग से संस्था निरन्तर प्रगति पर है जिसका प्रमाण है कि वर्ष 23-24 में संस्था अंकेक्षण के “ स ’’ श्रेणी में थी जो वर्ष 24-25 में ब “श्रेणी ” में आ गई है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्राधिकृत अधिकारी टेकराम पटेल ने संस्था के प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए 19 रुपये प्रति शेयर पर लाभांश की घोषणा की गई। इस लाभांश का लाभ 31 मार्च 2024 में समिति के शेयर धारक कृषक सदस्यों को प्राप्त होगी।आमसभा में किसानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें बी पी और शुगर की जांच की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

गन्ना कारखाना बंद होने के कगार पर

आमसभा में दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना के मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह ने कहा 2लाख मीट्रिक टन पेराई की क्षमता वाला कारखाना आज गन्ना के लिए तरस रहा है।उन्होंने बताया कारखाना में आज की स्थिति में मात्र900हेक्टेयर में गन्ना का रकबा हैं,जबकि आवश्यकता2000से 2500 हेक्टेयर की है।उन्होंने कहा कारखाना चलाने का दायित्व किसानों का हैं अगर आप लोगों ने गन्ना नहीं लगाया तो जिले का एक मात्र उद्योग शक्कर कारखाना बंद हो जाएगा।उन्होंने बताया सबसे कम पेराई करने वाला कारखाना में बालोद कारखाना शामिल हैं।उन्होंने कहा अगर तकनीक के साथ गन्ना का फसल लिया जाय तो एक एकड़ में600से 800क्विंटल तक गन्ना का उत्पादन किया जा सकता है और बालोद जिले का जलवायु गन्ना के लिए अनुकूल है।उन्होंने बताया खेती एक अच्छा उद्योग हैं।

 आधा या एक एकड़ में गन्ना जरूर लगाएं
उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा आप लोग से कम आधा एकड़ या एक एकड़ में गन्ने की फसल ले ताकि कारखाने की क्षमता के हिसाब से गन्ना उत्पादन हो सके।उन्होंने बताया जिले के हर गांव में जाकर किसानों को गन्ना लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने गन्ना फसल के लिए किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी देते हुए कहा गन्ना लगाने के लिए किसानों को कारखाना द्वारा 90प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।गन्ना की खेती की लागत भी बहुत कम है। एक एकड़ में एक लाख रुपये की बचत होती हैं।उन्होंने बताया गन्ने में धान की अपेक्षा बहुत कम पानी लगता है।उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा आप लोग कारखाना से जुड़े तो आपको महसूस हो जाएगा गन्ना की खेती कितना लाभदायक है।उन्होंने बताया1रु में एक पौधा दिया जा रहा है।उन्होंने बताया जिले में पानी का जल स्तर लगातार गिर रहा है।गुरुर रेड जोन में आ गया है।

नैनों डीएपी और यूरिया की उपयोग की दी जानकारी
इफको फील्ड अधिकारी शुभम काले ने बताया जमीन को बंजर होने से बचाना है तो जरूरत से ज्यादा रासायनिक खाद का उपयोग कम करे। उन्होंने बताया सरकार द्वारा सब्सिडी देने से किसानों को कम कीमत पर खाद उपलब्ध हो रहा है और रासायनिक खाद की वजह से जल प्रदूषित होते जा रहा है।उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि दानेदार खाद की जगह अब नैनों डीएपी और नैनों यूरिया का उपयोग करे।उन्होंने बताया नैनों यूरिया और नैनी डीएपी पौधों तक सीधे पहुँचती हैं।स्प्रे के माध्यम से पत्ती के छिद्र के माध्यम से अवशोषित होकर लंबे समय तक काम करता है साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी उचित है।उन्होंने बताया सरकार रासायनिक खाद की जगह अब नैनों खाद को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने बताया नैनो खाद के प्रति बोतल खरीदी से10हजार रुपये दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है जो एक वर्ष के लिए लागू होगा।अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखते हुए समिति द्वारा संचालित होने वाले योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।

सहकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले किसानों को हुआ सम्मान

आमसभा में मुख्य अतिथि उपायुक्त आर पी राठिया के हाथों समिति में विशेष योगदान देने वाले किसानों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

समिति का दायरा बढ़ गया है– राठिया
मुख्य अतिथि आर पी राठिया ने बताया सहकारी समिति का दायरा बढ़ाया गया है समिति अब सब व्यवसाय कर सकती हैं। उन्होंने बताया संस्था में जो गतिविधि चलती हैं उसकी जानकारी के लिए आमसभा का आयोजन किया जाता हैं और आगामी कार्ययोजना आमसभा में बनाया जाता हैं।इसमें किसानों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने उपस्थित किसानों को सहकारिता क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी दी।

ये भी पढ़े : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

कृषक उत्पादक संगठक में अधिक किसान जुङे- सोमेंद्र साहू

सहकारिता विस्तार अधिकारी सोमेंद्र साहू ने बताया कि वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समितियों में किया जा रहा है। डौंडी लोहारा विकासखंड में कृषक उत्पादक संगठक का गठन किया गया है जिसमे अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का आव्हान किया गया और रबी सीजन में धान की जगह अन्य फसल लेने की बात कही गई।

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अमित दिल्लीवार, रामदेव देशमुख सहायक समिति प्रबंधक गैंजी, रेखराम देवांगन संबलपुर,कुराशन यादव कोचेरा, सी एल चंद्राकर भीम कन्हार, बी आर खरे मंगचुवा,बालकिशोर यादव, बाल्मीकि ,गजेंद्र निर्मलकर सहित समिति के अंतर्गत आने वाले14 ग्राम के किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments