GST Cut की खबर आने के बाद देश की जनता को बस 22 सितंबर का इंतजार है। नवरात्रि के पहले दिन से ही तमाम चीजों के दाम घटने वाले हैं। इसमें सबस ज्यादा फायदा देश की ऑटो इंडस्ट्री को होगा, क्योंकि तमाम गाड़ियों की कीमत लाखों में घट जाएगी।
ये फायदा छोटी कारों से लेकर Fortuner और Gloster जैसी Full Size SUVs की खरीद पर होगा। अगर आप आने वाले दिनों में एक बड़ी कार खरीदने जा रहे हैं, तो हमारा ये आर्टिकल आपके काम का है। हम इन बड़ी एसयूवी पर मिलने वाली टैक्स छूट के बारे में जानेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
Toyota Fortuner
लिस्ट में पहले नंबर पर फॉर्च्यूनर है। इस पॉपुलर एसयूवी को अब बंपर टैक्स छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी मौजूदा कीमत 36.05 लाख रुपये से शुरू होकर 52.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। वहीं, नई GST दर लगने के बाद इसकी कीमत 33.65 लाख लेकर 48.85 लाख रुपये(एक्स शोरूम) तक रह जाएगी। कीमतों में अंतर 2.40 लाख से लेकर 3.49 लाख रुपये तक है।
Skoda Kodiaq
लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्कोडा कोडियक है। मौजूदा समय में इसकी कीमत 46.89 लाख रुपये से लेकर 49.24 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। GST 2.0 के बाद कोडियक को ग्राहक 43.76 लाख से लेकर 45.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में खरीद सकेंगे। इस तरह कीमतो में अंतर 3.13 लाख से लेकर 3.28 लाख रुपये तक होगा।
Jeep Meridian
तीसरे नंबर पर हमने मेरिडियन को रखा है। इस फुल साइज एसयूवी को ग्राहक 24.99 लाख रुपये लेकर 36.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में खरीद सकते हैं। GST 2.0 के बाद ये कीमतें 23.33 लाख से लेकर 34.34 लाख (एक्स शोरूम) तक हो जाएंगी। इस तरह कुल फायदा 1.66 लाख से लेकर 2.47 लाख तक होगा।
MG Gloster
एमजी ग्लॉस्टर को भी बंपर टैक्स छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी मौजूदा कीमत 41.07 लाख से शुरू होकर 46.23 लाख तक जाती है। जीएसटी अपडेट के बाद ये 38.36 लाख से लेकर 43.19 लाख (एक्स शोरूम) हो जाएगी। इस तरह जीएसटी में 2.71 लाख से लेकर 3.04 लाख रुपये तक की बचत होने वाली है।
Citroen C5 Aircross
अंतिम स्थान पर सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस है। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है। जीएसटी घटने के बाद ये कीमत मात्र 37.32 लाख रुपये एक्स शोरूम रह जाएगी। इस तरह 22 सितंबर के बाद नई सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की खरीद पर कुल 2.70 लाख रुपये की बचत होने वाली है।
Comments