जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत किसानों का देश है जहां पर बिजनेसमैन से ज्यादा किस रहते हैं और आप सभी जानते हैं कि भारतीय कृषि वर्ष पर निर्भर है अगर समय पर वर्षा अच्छी होती है और समय समय पर वर्षा होती रहती है तो किसानों की फसल बहुत ही अच्छी होती है और पूरे भारत में इसकी कोई कमी नहीं रहती है ।
अगर समय पर बारिश नहीं होती है तो किसानों के लिए बहुत ही दुखद खबर है और इसी के साथ ही भारत को दूसरे देशों से फिर निर्यात करना पड़ता है इस कारण से यहां पर उन चीजों की मांग बढ़ जाती है और वह चीज महंगी हो जाती है आपको बताने की खाद्य सामग्री जिसमें अनाज और चावल सबसे जरूरी है जो कि हमारे यहां पर सबसे ज्यादा उगाया जाता है लेकिन अगर बारिश समय पर नहीं होती है तो उनकी कमी आ जाती है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
DAP Urea Khad New Rate GST 2025 क्यों जरुरी हैं DAP Urea
हम यहां पर बात करेंगे डीएपी और यूरिया के नए रेट को लेकर आपको बता दे की सभी लोग यह जानते होंगे कि डीएपी और यूरिया जरूरी क्यों है क्योंकि आजकल फसल का जो बीज आता है वह पहले के जमाने की तरह नहीं होता है आजकल की फसल का बीज काफी कमजोर होता है पहले के जमाने में बिना डीएपी और यूरिया के भी फसल बहुत ही अच्छी होती थी और इसकी पैदावार भी अच्छी होती थी ।
लेकिन आज के जमाने में जो फसल का बीज होता है वह बीज खुद कमजोर होता है और बीज कमजोर होने की वजह से इसकी पैदावार अच्छी नहीं हो पाती है जिसके लिए सभी किसानों को डीएपी और यूरिया का उपयोग करना पड़ता है डीएपी और यूरिया इस प्रकार के खाद हैं जिससे नाइट्रोजन की अच्छी खासी मात्रा फसलों को मिले और उसके कारण फसल की पैदावार बहुत ही शानदार होती है इसलिए सभी किसानों को डीएपी और यूरिया की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है ।
DAP Urea Khad New Rate GST 2025 दाम क्या हैं
सभी किसान यह जानना चाहते हैं कि जो डीएपी और यूरिया सरकार की तरफ से आता है क्या वह समय पर उनको मिलेगा या नहीं और अगर उनको समय पर सरकार की ओर से डीएपी और यूजर नहीं मिलता है और वह बाजार से खरीदते हैं तो उसके दाम क्या रहेंगे इसको लेकर आपको बता दे कि पहले डीएपी के एक बैग 50 किलो का दाम रुपए 4300 था लेकिन इसके दाम में अब भारी गिरावट हुई है और सरकार ने जीएसटी भी हटा दी है।
DAP Urea Khad New Rate GST 2025 अब क्या रहेगा रेट
सभी किसान यह जानना चाहते हैं कि अब डीएपी और यूरिया का रेट क्या रहेगा इसको लेकर आपको बता दे कि अब जो डीएपी का बैग आपको 50 किलो का मिलेगा उसका रेट ₹1350 बताया जा रहा है इसके साथ ही सरकार की ओर से आपको इस पर सब्सिडी भी मिल रही है यानी यह ₹1350 रुपए का 50 किलो का बैग आपको सिर्फ ₹900 में मिल जाएगा इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना है और सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा ।
ये भी पढ़े : किसानों को इस योजना के तहत मिल रहा 80% तक सब्सिडी, अभी करें ऑनलाइन आवेदन
इसके साथ ही यूरिया को लेकर बात करें तो आपको बता दे कि यूरिया का रेट बहुत ही कम हो चुका है यूरिया का 50 किलो का बैग आपको सिर्फ ₹250 में मिल जाएगा इसके लिए भी सरकार की ओर से सब्सिडी मिल रही है आपको जो डीएपी और यूरिया में से जो भी अच्छा लगे वह आप खरीद सकते हैं और इसके साथ ही सरकार की ओर से सब्सिडी भी लागू की गई है ताकि किसानों पर ज्यादा भार नहीं पड़े ।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments