भ्रष्टाचार की जुगलबंदी,हमाम में भाजपा कांग्रेस दोनों----

भ्रष्टाचार की जुगलबंदी,हमाम में भाजपा कांग्रेस दोनों----

जांजगीर-चांपा  : सामाजिक मर्यादा की वजह से हमाम में ------लिख रहे पर जनप्रतिनिधि खुलेआम जुगलबंदी कर रहे भ्रष्टाचार की मलाई में दम इतना है की पक्ष -विपक्ष दोनों उसे चाँटना चाह रहा ,ताजा मामला कांग्रेस की पामगढ़ महिला विधायक का है जो ये स्वीकार रहीं है की उनकी ऑडियो क्लिप अगस्त 2024 की है जो अभी वायरल हो रही है पर महोदया ये नही बता रहीं है की ये बातचीत किस उद्देश्य से हुई है ये ऑडियो क्लिप सरकार के भी संज्ञान में आ गई होगी कलेक्टर, एसपी को तो पता ही है पर साहब सरकार सब मौन हैं,सन्नाटे में सिर्फ भ्रष्टाचार की सांय सांय आंधी चल रही है 

 जिले के पामगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी विधायक शेषराज हरबंश की एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन मामले में कलेक्टर, एसडीएम का को रुपए देने का जिक्र हो रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि chhattisgarh.co नहीं करता।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

जिले में लगातार महानदी, हसदेव नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का लगातार शिकायत जिला प्रशासन को मिल रहा है। ऑडियो में एक व्यक्ति रोशन नाम का युवक और विधायक के बीच बातचीत हो रही है। कलेक्टर और एसडीएम को पैसे देने की बात हो रही है। अवैध रेत खनन के लिए हर महीना दस लाख देने की बात हो रही है, जिसमें कलेक्टर, विधायक, एसडीएम का अलग अलग कमीशन देने का जिक्र हो रहा है. बातचीत में युवक विधायक हरबंश से बात करते हुए कहा रहा है जिसमें एसडीएम को 2 लाख, कलेक्टर को 3 लाख और विधायक को पांच लाख रुपए देने की चर्चा हो रही है।

इस बातचीत के युवक से एक व्यक्ति रघुवेन्द्र नाम की चर्चा हो रही है जिसमें स्वयं विधायक युवक को 1लाख देने की बात कह रही है। वही ऑडियो की सारी बात करने वाला युवक पामगढ़ क्षेत्र का ही है। वायरल ऑडियो अलग अलग दिनों का बातचीत का क्लिप सुनाई दे रहा है। पूरे मामले में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश का कहना है कि यह बातचीत दिसंबर 2024 के आसपास का है। जो अभी वायरल किया जा रहा है। कुछ पामगढ़ के युवक अवैध रेत का कारोबर करते थे जिसकी गाड़ी पकड़ी गई थी उसी को छुड़ाने का जो लेनदेन की बातचीत हो रही है वहीं ऑडियो वायरल हों रही है।

दूसरी ओर कह रही कि कुछ युवक जिनके नाम का जिक्र कर रही उनके द्वारा अवैध जमीन का बेजा कब्जा करने की शिकायत मेरे द्वारा एसडीएम से की गई जिससे कारण युवकों द्वारा मेरे को बदनाम करने के लिए यह किया जा रहा है। जब पूरे ऑडियो को आप सुनेंगे तो आप को स्पष्ट हो जाएगा कि मामला कितना गंभीर है।  मतलब जनप्रतिनिधियो और अधिकारियों के बीच कैसे अवैध कामों के लिए अवैध कारोबारियों का संरक्षण दिया जाता है इसका जीता जागता उदाहरण यह ऑडियो में है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments