सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में नरसंहार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में आज 17 सितम्बर दिन बुधवार को ग्राम लहपटरा कमल पेट्रोल पंप के समीप तकरीबन दिन के डेढ़ बजे होडासाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी जेड 6378 के सवार युवक मसत्य राम पैकरा वल्द वीर सिंह पैकरा उम्र 42साल साकिन ग्राम सरमा थाना उदयपुर को सामने अम्बिकापुर के ओर से आ रही ट्रक क्रमांक यूपी 44बीटी 0920 के चालक ने तेज़ रफ़्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक के सिर तथा बदन के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटे आई।108 एम्बुलेंस के जरिए घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन अफसोस कि डाक्टरो ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है
पुलिस की मानें तो मकतुल युवक मसत्य राम पैकरा वल्द वीर सिंह पैकरा जिला सूरजपुर के पुलिस महकमा में आरक्षक के ओहदे पर कार्यरत था। अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर ड्यूटी पर जाने घर से निकाल था। दौरान सफर रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। मकतुल युवक के चचेरे भाई (बड़े पिता के पुत्र) आशा राम वल्द मुन्ना राम ने थाना उपस्थित आकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने धारा 106 (1) बीएनएस का मामला कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है। तथा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद से परिवार में शोक व्याप्त है ।



Comments