कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कवर्धा वनमंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत वनभूमि पर अवैध रूप से चर्च अथवा प्रार्थना सभा निर्माण की जो खबरें प्रसारित हुई हैं, वे पूरी तरह से असत्य, आधारहीन और भ्रामक हैं। वनमंडल अधिकारी ने बताया कि उक्त खबरों के संबंध में पंडरिया उपवनमंडल एवं संबंधित परिक्षेत्र अधिकारियों को गहन जांच और स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे। जांच में यह तथ्य सामने आया कि जिन स्थानों का उल्लेख किया गया है वह स्थल कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वनभूमि की नही है। विभागीय जांच में वनक्षेत्र के भीतर किसी भी प्रकार का चर्च, प्रार्थना सभा नहीं पाया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वनभूमि की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए नियमित रूप से सघन निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे भ्रामक और अपुष्ट सूचना एवं खबरों पर ध्यान न दें तथा केवल सत्यापित तथ्यों पर ही विश्वास करें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है



Comments