कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आत्मानंद स्कूल निर्माण कार्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आत्मानंद स्कूल निर्माण कार्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा का किया औचक निरीक्षण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा-2025 के अवसर पर आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज विकासखण्ड साजा में विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले कलेक्टर  शर्मा निर्माणाधीन आत्मानंद स्कूल साजा पहुँचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण की प्रगति, कार्य की गुणवत्ता और उपयोग हो रही सामग्री का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु बनाया जा रहा है, इसलिए इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और कक्षाओं के फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

कलेक्टर ने ठेकेदार एवं अधिकारियों को चेताया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र से ही बच्चों को आधुनिक और सुसज्जित भवन में शिक्षा मिल सके।इसके उपरांत कलेक्टर रणवीर शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) साजा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता, दवा स्टॉक रजिस्टर, ओपीडी, प्रसूति वार्ड, आपातकालीन कक्ष और प्रयोगशाला का अवलोकन किया। मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उन्होंने यह जाना कि उन्हें समय पर दवा, जांच और अन्य चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं या नहीं। कलेक्टर ने अस्पताल स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें, स्वच्छ वातावरण बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी जरूरतमंद को दवा या इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने, साफ-सफाई और उपकरणों की कार्यशीलता पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रणवीर शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं को मजबूत करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा और नागरिकों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हों, तभी रजत महोत्सव की भावना के अनुरूप जनता को वास्तविक लाभ मिल पाएगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments