निर्दयी पिता ने मासूम बेटे को पटक कर उतारा मौत के घाट,आरोपी  गिरफ्तार

निर्दयी पिता ने मासूम बेटे को पटक कर उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा : कलयुगी बेरहम पिता ने अपने 3 साल के बच्चे को पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अंकित सिंह साकिन शिवशदनपुर थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर अपने मौसा मौसी के घर चंद सप्ताह पहले आया था, प्रार्थी की मौसी के जेठ का बेटा जुगलाल सिंह है जो विगत 03 वर्ष पहले ग्राम कमलेश्वरपुर निवासी विनिता सिंह से प्रेम प्रसंग से शादी किया था जिससे उनका एक बच्चा भी था।जुगलालाल सिंह विनिता को विगत 1 साल पहले झगड़ा विवाद करके घर से भगा दिया था ।जो अपने मायके में रहती थी । 15सितमबर25 को जुगलाल अपने मां को भी झगडा करके भगा दिया था घर में जुगलाल के पिता राम सुन्दर, जुगलाल और उसका बेटा रहे थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - टूटे भरोसे में सुसाशन सिर्फ दावा और दिखावा है

इसी दौरान 16सितमबर25 को 10-11 बजे के दरमियान प्रार्थी की मौसी रहमेन जुगलाल के बच्चे को कुछ खिलाने पिलाने के नाम से अपने घर ले गई थी उसी दौरान जुगलाल चिल्लाते हुए प्रार्थी के मौसी के घर आया और बेदर्दी से मासूम बच्चे का हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले गया। और अपने घर के दरवाजा के पास ले जाकर पटक दिया। इतना ही नहीं मासूम बच्चे को अपने लात से मारते हुए जख्मी कर दिया तथा अबोध बच्चे को उठाकर अपने घर के परछी चटाई मे सुला दिया । बच्चा बेहोश हो गया और बातचीत करना बंद कर दिया। प्रार्थी के अन्य रिश्तेदार बच्चे को चटाई से उठाकर जिला अस्पताल अंबिकापुर लेकर आय डाक्टर ने जाचोपरात बच्चे को मृत घोषित कर दिया।, बच्चे की मौत पिता जुगलाल द्वारा घसीटते हुए ले जाकर पटकने एवं लात से मारने कारण हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम ने मृत बच्चे का पीएम पंचनामा कार्यवाही कर परिजनों एवं गवाहों बयानात लेकर घटनास्थल का मुआइना कर मामले के आरोपी जुगलाल का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया आरोपी ने अपना नाम जुगलाल सिंह आत्मज राम सुन्दर सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन करजी थाना दरिमा का होंना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना कबूल किया । आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक मनोहर कुमार, तेजराम लकड़ा, गोविन्द टोप्पो सक्रिय रहे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments