बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा में आज आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की साजिश का विरोध करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि जनता अपने एक-एक वोट के अधिकार की लड़ाई में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के साथ मजबूती से खड़ी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव जी, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम , पूर्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारीगण, अन्य विधायक व पूर्व विधायक, जिला अध्यक्षगण तथा जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सहित वरिष्ठ नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। सभा में आस-पास के क्षेत्रों से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाने और जनता के मताधिकार की रक्षा के संकल्प के साथ जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई।

Comments