इश्क का खतरनाक इम्तिहान देखने 25 फीट ऊंचे डेम से प्रेमी-प्रेमिका ने हाथ पकड़कर लगाईं छलांग

इश्क का खतरनाक इम्तिहान देखने 25 फीट ऊंचे डेम से प्रेमी-प्रेमिका ने हाथ पकड़कर लगाईं छलांग

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार सुबह राताखार एनीकट डेम पर इश्क का खतरनाक इम्तिहान देखने को मिला। 25 फीट ऊंचे डेम से प्रेमी-प्रेमिका ने हाथ पकड़कर छलांग लगा दी। तेज बहाव में दोनों बह गए।प्रेमी टापू पर फंस गया, जबकि प्रेमिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

करीब 10 बजे मछुआरों ने युवक को टापू पर फंसा देखा और तत्काल पुलिस व 112 डायल को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान थाना कोतवाली के आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता अपने साथियों संग नदी में कूद पड़े, लेकिन तेज धारा में बहकर उनकी जान पर बन आई। तभी मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने ट्यूब फेंककर गुप्ता की जान बचाई। यह रोमांचक नजारा कैमरे में भी कैद हुआ।

लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद नगरसेना और डीडीआरएफ की टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल नामदेव (निवासी काशी नगर) बताया और युवती को शीलू त्रिपाठी (22 वर्ष, एमपी नगर अटल आवास) बताया। युवक ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया। इसी कारण दोनों ने जान देने के इरादे से डेम से छलांग लगाई थी। फिलहाल पुलिस और बचाव दल लापता युवती की तलाश कर रहे हैं। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments