किरंदुल : दिनांक 16 सितंबर को ग्राम नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर निवासी बंडी कोर्राम पिता स्व. बुधराम कोर्राम उम्र 62 वर्ष की हत्या किसी अज्ञात द्वारा कर दी गई थी। घटना के संबंध में थाना अरनपुर में अपराध 10/2025 धारा 103(1) 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। इसी क्रम में मुखबिर सूचना एवं संदेह के आधार पर सुनिल नेताम निवासी ग्राम नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि बंडी कोर्राम की हत्या का प्रमुख कारण भूमि विवाद एवं पुराने मतभेद थे।आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व बंडी कोर्राम के पुत्र हरेंद्र कोर्राम की हत्या हुई थी।जिससे बंडी कोर्राम के घर में उसके बाद और कोई भी सम्पति का वारीसान नहीं होने से उसका सारा जमीन जायदाद को हथियाने की नीयत से आरोपियों द्वारा यह घटना कारित की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
दिनांक 16 सितंबर को शाम लगभग 07:00 बजे उसने बंडी कोर्राम को अन्य आरोपियों के साथ घेरकर धारदार हथियार से गले में वार कर हत्या कर दी।घटना के समय पहने कपड़े को छुपाने तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार को जंगल में छिपाने की जानकारी भी दी।आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी महेश कोर्राम निवासी ग्राम नीलावाया पटेलपारा को भी गिरफ्तार किया गया।घटना में प्रयुक्त हथियार एवं कपड़े जब्त किये गये हैं।आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया हैं।



Comments