रायपुर : नवरात्री में दुर्गा पंडालों एवं गरबा आयोजकों द्वारा होने बाली अश्लीलता एवं फूहड़ता सहन नही करेगा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल रायपुर के अध्यक्ष सागर कुकरेजा के नेतृत्व में रायपुर के कलेक्टर को नवरात्री में दुर्गा पंडालों एवं गरबा आयोजकों द्वारा होने बाली अश्लीलता एवं फूहड़ता के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा। नवरात्री एक पवित्र पर्व है देवी देवता का अपमान एवं धार्मिक आस्था पर खिलवाड़ न हो इस हेतु अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल दुर्गा पंडालों एवं गरबा आयोजकों के लिए सभ्य एवं संस्कारी गाइडलाइन तैयारी की गई है यदि नवरात्री पर किसी भी आयोजकों द्वारा किसी भी प्रकार की अश्लीलता एवं फूहड़ता दिखाई देने पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल त्वरित कार्यवाही करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से राहुल वाडिवा, सुरेश वडोदिया , सोनु बघेल, सुजल राजपाल, सुमीत माटा आदि उपस्थित थे।



Comments