नगरी नगर पंचायत में अध्यक्ष विकास मरकाम का एकदिवसीय दौरा, पुरानी बस्ती के पुल निर्माण हेतु की गई मांग

नगरी नगर पंचायत में अध्यक्ष विकास मरकाम का एकदिवसीय दौरा, पुरानी बस्ती के पुल निर्माण हेतु की गई मांग

नगरी : आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादम बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम अपने एकदिवसीय दौरे पर नगर पंचायत नगरी पहुँचे। यहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष बालजीत छाबड़ा उपाध्यक्ष विकास बोहरा एवं पार्षदों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए नगर पंचायत सभा हाल में सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी की वर्षों पुरानी मांग को प्रमुखता से रखा गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

बताया गया कि पुरानी बस्ती से ग्राम मोदे को जोड़ने वाली महानदी पर पुलिया का निर्माण कार्य पिछले 25 वर्षों से लंबित है। नगरवासी इस पुल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस पुल के निर्माण होने से नगर पंचायत नगरी के किसान भाइयों को सुविधा मिल पाएगी लगभग 70 किसानों का खेत मोदे में है एवं नगरी से साकरा की दूरी भी काम हो जाएगीएवं नगरी बजरंग चौक से हरदीभाटा चौक तक फोर लेन एवं डिवाइडर निर्माण स्ट्रीट लाइट सहित इसकी भी जल्द स्वीकृति दिलाने का आवेदन दिया गया
नगर पंचायत अध्यक्ष बालजीत छाबड़ा ने मरकाम से आग्रह किया कि इस पुल निर्माण कार्य को शीघ्र शासन से प्रशासनिक स्वीकृति दिलाकर कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। यह प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल किया गया है।

कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा, पार्षद राजा पवार, देवचरण ध्रुव विनीता कोठारी डागेश्वरी साहू अश्वनी निषाद अंबिका ध्रुव असकरण पटेल शंकरदेव सहित नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments