ये कैसी शिक्षा व्यवस्था ? खल्लारी के तीन स्कूल दो भवन नही एक मे शिक्षक आदिवासी बच्चो का भविष्य अंधकारमय 

ये कैसी शिक्षा व्यवस्था ? खल्लारी के तीन स्कूल दो भवन नही एक मे शिक्षक आदिवासी बच्चो का भविष्य अंधकारमय 

 

 

नगरी  : धमतरी जिले का टायगर रिजर्व क्षेत्र मे बसा वनाचल के खल्लारी ग्राम पंचायत मे शिक्षा व्यवस्था बदहाल है यहा वनाचल के आदिवासी बच्चो के लिये स्कूल तो संचालन किया जा रहा मगर कही स्कूल भवन नही तो कही शिक्षक नही ऐसे मे अब इन बच्चो का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा जहा ग्रामीणो द्वारा भी शासन से शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की जा रही ग्राम पंचायत खल्लारी का आश्रित ग्राम गाताबहारा के प्राथमिक शाला मे 14 बच्चे अध्ययन करते है जहा पहले एक स्कूल भवन था जो अब जर्जर हो चुका है स्कूल भवन का स्लेप झड रहा भवन के दीवारो मे जगह जगह क्रेक आ गये बारिश के पानी सिपेज के चलते कभी भी भवन भरभरा करा कर गिर सकता है ग्राम मे एक भी सरकारी भवन नही ऐसे मे ग्रामीण खुद से लकडी का एक झोपडी तैय्यार कर वहा बच्चो को शिक्षा दे रहे .

 

वही ग्राम पंचायत खल्लारी के ही चमेदा बुडरा पारा मे स्कूल भवन खंडहर हो गया ऐसे मे ग्रामीण अपने बच्चो के भविष्य को देखते हुए गाव के चौक मे ही एक झोपडी तैय्यार कर स्कूल संचालन कर रहे वही ग्रामीणो का कहना है की वनाचल क्षेत्र होने के चलते यहा कोई ध्यान नही देते न सडक है न पूल है न ही बिजली अब अपने बच्चो को शिक्षा देने ग्रामीण खुद पहल कर स्कूल तैय्यार किये ताकी बच्चो को शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य बने

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

स्कूल चकाचक शिक्षक नही
खल्लारी के चमेदा स्कूल मे स्कूल भवन तो चकाचक बन गया यहा बच्चे भी खुशी खुशी और उत्साह से पढाई कर रहे मगर यहा एक माह से ज्यादा हो गया स्कूल का प्रधान पाठक ही गायब है शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक की कमी के जगह गाव या ग्राम पंचायत क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारो को शिक्षा प्रदाता के रूप मे नियुक्त किया जाता है ऐसे ही इस।गाव का युवक शिक्षा प्रदाता के रूप मे शिक्षा दे रहा जहा शासकीय कार्यो के लिये समन्वय आ कर समय समय पर शासकीय कार्य कर ब्लाक मुख्यालय तक दस्तावेज प्रस्तुत करते है

वही इस मामले मे सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा

वनाचल की स्कूल जर्जर है और ग्रामीण झोपडी बनाकर स्कूल संचालन कर रहे है जो चिन्ता का विषय है इसके लिये शासन प्रशासन को वनाचल क्षेत्र मे शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त पत्राचार करेगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे शिक्षा को अच्छा बढावा दे रहे है ऐसा बोलना है लेकिन स्कूलो की ऐसी स्थिती है तो सरकार को स्कूलो की चिन्ता करनी चाहीये आज वनाचल मे स्कूल और शिक्षको का जो समस्या है उसे समाधान कर आदिवासी बच्चो के भविष्य उज्जवल बनाने ठोस कदम उठाना चाहीये हम शासन से क्षेत्र के सभी स्कूलो के साथ शिक्षक की कमी को लेकर मांग करेगे

ब्लाक शिक्षा अधिकारी के आर साहू ने कहा
एक माह से स्कूल का प्रधान पाठक अनुपस्थित है इसकी सूचना मिली है उनका वेतन रोक दिया गया है वहा सेवा प्रदाता द्वारा स्कूल संचालन किया जा रहा है गाताबहारा और बुडरा पारा की स्कूल जर्जर है वहा अस्थाई रूप से ग्रामीणो की मदद से स्कूल संचालन किया जा रहा नये स्कूल का प्रस्ताव शासन को भेजे है स्वीकृति मिलते ही नया भवन बनेगा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments