जिला चिकित्सालय में शीघ्र शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा,कलेक्टर ने ली जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जिला चिकित्सालय में शीघ्र शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा,कलेक्टर ने ली जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली :  कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय के साथ जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में गुरुवार को जीवनदीप के कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने नवीन ट्री नॉट जांच कक्ष के लिए रैंप, सीढ़ी एवं लिफ्ट निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया तथा लिफ्ट निर्माण के लिए डीएचएस को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय अंतर्गत विभिन्न निविदा कार्यों की जानकारी ली और सफाई, सुरक्षा, भोजन, कैंटीन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के लिए समयबद्ध तरीके से निविदा पूर्ण करने निर्देशित किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

कलेक्टर ने कायाकल्प एवं इनक्वास कार्यक्रम के अंतर्गत बजट और कार्ययोजना की समीक्षा की तथा आईईसी मद में हुए खर्च का ब्योरा भी लिया। उन्होंने अस्पताल के आस -पास  ढाबों को बंद करने, महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था सहित नशापान पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सड़क किनारे पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि मरीजों को जांच के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन की संख्या बढ़ाने, डायलिसिस यूनिट की स्थिति सुधारने, स्त्री रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही नवीन पार्किंग व्यवस्था एवं डीजी सेट में शेड निर्माण पर चर्चा की।

 

कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी आपसी विवाद में घायल व्यक्ति प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल आता है, तो इसकी सूचना थाने के साथ-साथ एसडीएम और तहसीलदार को भी दी जाए। उन्होंने एम्बुलेंस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए एएलएस सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध कराने, ओपीडी, आईपीडी, डिलीवरी, एमटीपी, एक्स-रे, यूएसजी जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं को मरीजों को अस्पताल के भीतर ही मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खासतौर पर रात में आपातकालीन स्थिति बनती है, इसलिए रात्रिकालीन व्यवस्था दुरुस्त करें। रात्रि में अस्पताल में डाक्टर, कर्मचारी एवं स्टाफ जिनकी भी ड्यूटी हो, वे उपस्थित रहें। जिला चिकित्सालय का इमरजेंसी रेस्पॉन्स बेहतर होना चाहिए। बैठक में जीवनदीप समिति की आय-व्यय स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि खर्च केवल आवश्यकता एवं प्राथमिकता के आधार पर ही किया जाए। उन्होंने रिक्त पदों की प्रतिपूर्ति और विशेष आवश्यकताओं की सूची तैयार कर समय रहते कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि सीटी स्कैन इंस्टॉलेशन कार्य पूरा हो चुका है जल्दी यह शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़े : कलेक्टर ने नगरपालिका अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने किया सीटी स्कैन मशीन का अवलोकन, 04 महिलाओं को प्रदान किया चश्मा

 

कलेक्टर ने बैठक के पश्चात जिला चिकित्सालय में लगाए गए नए सीटी स्कैन मशीन का अवलोकन किया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में मोतियांबिद का आपरेशन कराए हुए 04 महिलाओं को चश्मा प्रदान किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम.के. रॉय सहित चिकित्सकगण मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments