Asia Cup के बीच Kuldeep Yadav का छलका दर्द

Asia Cup के बीच Kuldeep Yadav का छलका दर्द

 नई दिल्ली: भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। एशिया कप 2025 में उन्होंने लगातार दो मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतकर हर किसी का दिल जीत लिया है। यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कुल 7 विकेट झटके, जिसमें पहले मैच में चार विकेट शामिल थे।

उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद एक बार फिर यह सवाल उठने लगे कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर उन्हें क्यों पूरा सीरीज पर बेंच पर बिठाया गया। अब इस पर खुद चाइनामैन ने ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुप्पी तोड़ी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

Kuldeep Yadav ने तोड़ी चुप्पी

इंग्लैंड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कई एक्सपर्ट और फैंस लगातार कुलदीप यादव की वापसी की मांग कर रहे थे। उनका मानना था कि कुलदीप (Kuldeep Yadav news) की स्पिन से भारत को 20 विकेट निकालने में मदद मिल सकती थी। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी गहराई को प्राथमिकता दी और ऐसे गेंदबाजों को खिलाया जो बैटिंग में भी कुछ योगदान दे सकें।

अब कुलदीप ने एशिया कप 2025 के शुरुआती दो मैचों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है कि उन्हें क्यों इंग्लैंड दौरे पर नजरअंदाज किया गया। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि कोच गौतम गंभीर ने शुरुआत से ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी।

कुलदीप (Kuldeep Yadav PC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

"कम्युनिकेशन क्लियर था। कई बार मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और बल्लेबाजी गहराई की वजह से जगह नहीं मिली। गौतम भैया ने सीधे-सीधे बात बताई थी। यह मेरी स्किल या गेंदबाजी पर सवाल नहीं था, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला था। मैंने उस दौरान बहुत कुछ सीखा।"

उन्होंने आगे कहा,

"जब आप नहीं खेलते तो और ज्यादा सीखते हैं। दूसरों को दोष देना आसान है लेकिन अपनी कमियों को मानना और सुधारना मुश्किल। मैंने उसी पर ध्यान दिया।"

'चुनौतियां हमेशा रहती हैं'

कुलदीप ने माना कि एशिया कप में आकर तुरंत अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा,

"जब आप लगातार खेलते हैं तो लय बनी रहती है। लेकिन अगर बीच में गैप हो तो लय पकड़ने में दिक्कत आती है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर मेहनत की। दलीप ट्रॉफी में भले ही विकेट नहीं मिले, लेकिन 35 ओवर डालकर लय हासिल कर ली थी। मेरा ध्यान सिर्फ अपनी स्ट्रेंथ और सही एरिया में गेंदबाजी करने पर था।"

बता दें कि कुलदीप अभी तक एशिया कप 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारतीय टीम ने पहले ही सुपर-4 में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया का एशिया कप में आज ओमान से सामना है और फिर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments