जब एंटी हीरो फिल्मों का रहा दबदबा, खलनायक बन मचाई तबाही,तगड़ी है इन फिल्मों की IMDb रेटिंग

जब एंटी हीरो फिल्मों का रहा दबदबा, खलनायक बन मचाई तबाही,तगड़ी है इन फिल्मों की IMDb रेटिंग

नई दिल्ली :  सिनेमा की दुनिया में कहानियों को सिर्फ एक नायक और खलनायक के बीच नहीं बांटा जा सकता। कई बार ऐसे किरदार हमारे सामने आते हैं, जो न तो पूरी तरह अच्छे होते हैं और न ही पूरी तरह बुरे। इन्हें ही हम एंटी-हीरो कहते हैं।

बड़े पर्दे पर कई अभिनेताओं ने लीग से हटकर कुछ नया ट्राई किया और एंटी हीरो बनकर रिस्क उठाया है। दिलचस्प बात है कि एंटी के रूप में उन्हें बड़े पर्दे पर खूब प्यार मिला है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एंटी हीरो वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इस वीकेंड जरूर देखनी चाहिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

डॉन 

अमिताभ बच्चन हो या फिर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), 70s और 2000s वाली दोनों ही डॉन मूवीज में इन सितारों को खूब पसंद किया गया। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर रहीं। शाह रुख की डॉन का सीक्वल भी आ चुका है। इन फिल्मों में शाह रुख और अमिताभ एंटी हीरो बने थे।

डॉन (अमिताभ बच्चन) - अमेजन प्राइम वीडियो

डॉन (शाह रुख खान) - नेटफ्लिक्स

हैदर (Haider)

शाहिद कपूर की फिल्म हैदर उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में गिनी जाती है। 8 आईएमडीबी रेटिंग पाने वाली इस फिल्म में कैसे एक मासूम से हैदर को बदला लेने की भावना बदल देती है। फिल्म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में हैं।

ओटीटी - जी5

कहानी (Kahaani)

साल 2012 में रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर है जिसमें विद्या बागची (विद्या बालन) लापता पति को खोजने के लिए लंदन से कोलकाता आती है। इस दौरान एक ऐसी सच्चाई का सामना होता है जो विद्या की छवि एकदम बदल देता है। इस फिल्म को 8.1 रेटिंग मिली है और आज भी यह उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जाती है।

पान सिंह तोमर 

एक एथलीट जिसने देश को 7 मेडल्स दिए लेकिन जब उसे जरूरत पड़ी तो कोई आगे नहीं आया। इसके बाद वह एथलीट डकैत बन गया। पान सिंह तोमर में एथलीट से डकैत बने इरफान खान (Irrfan Khan) ने अव्वल दर्जे की परफॉर्मेंस दी थी। 8.2 रेटिंग वाली ये मूवी मस्ट वॉच है।

ये भी पढ़े : सूरजपुर में अजब-गजब रिश्वत की मांग : तहसीलदार ने जमीन विवाद निपटारे के लिए मांगा iPhone, गद्दा और किचन का सामान

ओटीटी - अमेजन प्राइम वीडियो

बाजीगर (Baazigar)

बाजीगर में शाह रुख खान हीरो भी हैं और विलेन भी। अपने पिता के मर्डर का बदला लेने के लिए वह कई लोगों को मौत के घाट उतार देता है। शुरू में उन्हें देख लोगों को नफरत हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, उनके लिए सिंपैथी आने लगती है।

ओटीटी - अमेजन प्राइम वीडियो

ओटीटी - अमेजन प्राइम वीडियो








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments