आरंग : शिवसेना जिला ग्रामीण अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने बताया कि बस स्टेंड व्यावसायिक परिसर के नव निर्माण हेतु 6 करोड़ 69 लाख का वर्क आर्डर ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल रायपुर को वर्ष 2023 में किया गया था। वर्क आर्डर में 18 माह में कार्य पूर्ण करने का ऑर्डर किया गया था उक्त ठेकेदार को वर्क आर्डर के पश्चात 35 लाख 82 हजार रुपए भुक्तान कर दिया गया है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
शिव सैनिकों ने आरोप लगाया है की राशि भुक्तान पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शिव सैनिकों ने कहा कि उत्तर ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर राशि की रिकवरी की जाए ।
वह नए सिरे से निविदा बुलाकर तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाए तथा स्थल परिवर्तन न कर उसी जगह पर बस स्टेंड व्यावसायिक परिसर बनाया जाए ज्ञापन देने वालों में शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव , व्यास सोनकर, टेकराम देवांगन, उजाला धीवर, कमलेश निर्मलकर , भुवनेश्वर लोधी कोमल यादव तेज निर्मलकर व अधिक संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।
Comments