बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :- जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में आज कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गा उत्सव, दशहरा एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सामाजिक सौहार्द्र, आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने संबंधी विषयों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर शर्मा ने कहा कि बेमेतरा जिला हमेशा से सामाजिक समरसता और भाईचारे की मिसाल रहा है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि आगामी त्योहार शांति, अनुशासन और आपसी सहयोग के साथ सम्पन्न हों। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पर्व-त्योहारों के दौरान पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएँ और स्वच्छता की स्थिति पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए, ताकि श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी पर्व-त्योहारों में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा अत्यधिक तेज़ आवाज़ में धमाल बजाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस अथवा प्रशासन से संपर्क करें।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि नवदुर्गा पर्व 22 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन सम्पन्न होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पूजा पंडाल सड़कों पर न बनाए जाएं, जिससे आवागमन बाधित न हो और आमजन को परेशानी न हो। केवल मिट्टी से बनी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की अनुमति होगी। पंडालों की सुरक्षा की जवाबदारी आयोजकों की होगी तथा सभी पूजा पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य रहेगा। नवरात्रि के दौरान गरबा एवं आर्केस्ट्रा के आयोजन के लिए एसडीएम से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा। समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की सूची संबंधित थाना में उपलब्ध कराना भी अनिवार्य रहेगा।
विजयादशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम की उपलब्धता तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विभिन्न एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्योति सिंह, समाज प्रमुखों, धर्मगुरुओं, नगर सेना, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से यह आश्वासन दिया कि जिले के आगामी पर्व-त्योहार आपसी सौहार्द्र और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे।
अंत में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रशासन और जनता के परस्पर सहयोग से बेमेतरा जिला प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में शांति और भाईचारे की धरती के रूप में आदर्श प्रस्तुत करेगा।
Comments