बेटियों की शिक्षा ही समाज और देश की असली प्रगति का आधार है : दीपेश साहू विधायक

बेटियों की शिक्षा ही समाज और देश की असली प्रगति का आधार है : दीपेश साहू विधायक

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे  : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेज़ी/हिंदी माध्यम विद्यालय, देवरबीजा में निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्राओं को साइकिल वितरित की। यह वितरण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल की बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा –बेटियों की शिक्षा ही समाज और देश की असली प्रगति का आधार है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने जिस दूरदृष्टि के साथ यह योजना शुरू की है, वह न केवल बेटियों के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाएगी। साइकिल अब केवल एक साधन नहीं, बल्कि उनकी पढ़ाई और सपनों की ओर बढ़ने का साधन बनेगी। मुझे विश्वास है कि यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों की पढ़ाई को निरंतरता देगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”उन्होंने आगे कहा कि शासन की यह पहल छात्राओं की स्कूल तक की दूरी और कठिनाई को कम कर, उनकी उपस्थिति और शिक्षा दोनों में सुधार लाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम पटेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सेवा राम साहू, देवरबीजा सरपंच हेमलाल देवांगन, प्राचार्य हीरालाल साहू , शिक्षक बिरेन्द्र कु० देवांगन ,दिनेश तिवारी, बी. राधाम्मा, खेला द्विवेदी एस. रॉय,काजल कुमारी (व्यायाम शिक्षक)

दीनानाथ साहू . विबिन सैम ,सुनीता गुप्ता रंजीता ध्रुव लेबिना लाल सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, पालकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments