द्रिक पंचांग के अनुसार, 20 सितंबर को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या तिथि है. साथ ही मघा नक्षत्र, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, साध्य योग, शुभ योग, विष्टि करण और शकुनि करण का निर्माण हो रहा है. वहीं, 21 सितंबर को साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा, जिससे एक दिन पहले शनि देव को समर्पित शनिवार के दिन चंद्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है जिसका गहरा प्रभाव सभी राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा.
20 सितंबर 2025 का लव राशिफल
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन में प्यार का स्तर बढ़ेगा. साथ ही आपका साथी आपको समझने का प्रयास करेगा. इससे आप दोनों के बीच की दूरियां खत्म होंगी.
वृषभ राशि
यदि विवाहित वृषभ राशि के जातकों का साथी उनसे नाराज है तो उन्हें अपने साथी की नाराजगी को दूर करने का मौका मिलेगा. उम्मीद है कि 20 सितंबर का दिन आपके लिए कई मायनों में खास रहेगा.
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातकों के रिश्ते में कुछ नयापन आएगा, जिससे दोनों को अच्छा लगेगा. साथ ही दोनों का एक-दूसरे पर विश्वास पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ेगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
कर्क राशि
यदि कर्क राशिवालों के और उनके प्रियतम के बीच कोई विवाद दूरी का कारण बना हुआ है तो उस बारे में जीवनसाथी से बातचीत करें. संभावना है कि आप दोनों के बीच आई दूरियां शनिवार शाम तक खत्म हो जाएंगी.
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के लोगों को अपने जीवनसाथी के साथ घूमने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि घर की जिम्मेदारियों के कारण आप तनाव महसूस करेंगे. साथ ही मन बेचैन रहेगा.
कन्या राशि
जिन कन्या राशि के लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनके लिए सूर्य ग्रहण से पहले का समय कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. आप दोनों के बीच पुरानी परेशानियां एक बार फिर विवाद का कारण बन सकती हैं.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातकों को शनिवार की रात तक कई मौके मिलेंगे, जिस दौरान वो अपने प्रेमी की नाराजगी को दूर कर सकते हैं. साथ ही आप दोनों अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में सफल होंगे.
वृश्चिक राशि
शादीशुदा वृश्चिक राशि के जातक किसी की बातों में आकर भ्रमित हो सकते हैं, जिससे बचने के लिए आपको अपने जीवनसाथी पर भरोसा रखना होगा.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों के निजी जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो उस बारे में घर के किसी भी सदस्य को न बताएं. सबसे पहले जीवनसाथी को अपनी परेशानी बताएं और अकेले में विवाद को सुलझाने का प्रयास करें, नहीं तो आप घरवालों के सामने मजाक का पात्र बन सकते हैं.
मकर राशि
सिंगल जातकों को सूर्य ग्रहण से पहले अपना सोलमेट मिल सकता है. निजी जीवन में चल रही तमाम परेशानियों का समाधान निकालने में विवाहित मकर राशि के जातक सफल होंगे.
कुंभ राशि
सूर्य ग्रहण से पहले विवाहित जातकों के ऊपर कुछ ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ेगा, जिस कारण प्रेमी से झगड़ा होगा. हालांकि, आपका साथी परिस्थिति को संभालने का पूरा प्रयास करेगा.
मीन राशि
अविवाहित जातकों को सूर्य ग्रहण से पहले अपना हमसफर मिल सकता है. वहीं, जिनकी शादी हो चुकी है, उनका मन कुछ उदास रहेगा. साथ ही जीवनसाथी के किसी अचानक आए काम के कारण घूमने का प्लान कैंसिल हो जाएगा.

Comments