आज की हलचल : आज से काम पर वापस लौटेंगे NHM कर्मचारी, बढ़े बिजली बिल से जनता परेशान,पढ़े एक क्लिक में छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें

आज की हलचल : आज से काम पर वापस लौटेंगे NHM कर्मचारी, बढ़े बिजली बिल से जनता परेशान,पढ़े एक क्लिक में छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें

रायपुर :  अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर आज से एनएचएम कर्मचारी काम पर वापस लौटेंगे. बता दें कि 18 अगस्त से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर थे. शुक्रवार को 5 मांगें मानी जाने के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया. इसके बाद एनएचएम कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम साय से मुलाकात की.

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, सरकार की प्रायोजित लूट है बढ़ा हुआ बिजली बिल. भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण छत्तीसगढ़ की जनता को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 10:55 बजे मुख्यमंत्री निवास नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा. शाम 6:00 बजे जेरी-खेड़ी पहुंचेंगे, जहां 6:00 से 7:00 बजे तक आयोजित 350वीं शहीदी शताब्दी वर्ष नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होंगे.

कांग्रेस की सरकार के समय से वर्तमान भाजपा सरकार के राज में हर उपभोक्ता का औसतन बिजली बिल दुगुना हो गया है. श्री शुक्ला ने कहा, कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हॉफ योजना शुरू की थी, जिसका लाभ प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था, जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रुपए तक की बचत हुई है. कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, इस माह आए बिजली बिल के कारण जनता परेशान हो गई है. औसतन हर उपभोक्ता का बिजली बिल दुगुना आया है. बिजली बिल ज्यादा आने के तीन कारण हैं, सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए, बिजली बिल हॉफ योजना बंद हो गई. स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जो अनाप-शनाप खपत से अधिक रीडिंग बता रहे, जिससे बिल अधिक आ रहा है.

गुजरात दौरे से लौटेंगे मंत्री रामविचार 

कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज गुजरात दौरे से वापस लौटेंगे. वे गुजरात में प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करने गए थे.  अहमदाबाद में राइजिंग एग्री समिट में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कृषि विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं से मुलाकात की थी.  

राजधानी में आज के कार्यक्रम

नगपुरा में आज चौसर प्रतियोगिता

चंदखुरी. कौशल्या धाम के समीप स्थित ग्राम नगपुरा में जय मां चंडी क्लब द्वारा शनिवार को चौसर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 6001 रुपये जिला पंचायत सदस्य कविता हेमंत कश्यप द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये जनपद सदस्य रेखा कृपाल यादव द्वारा, तृतीय पुरस्कार 4001 रुपये सरपंच शशांक वर्मा द्वारा और चतुर्थ पुरस्कार 3001 रुपये देशहा यादव समाज के अध्यक्ष शोभाराम यादव द्वारा प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही सभी विजेता टीमों को जय मां चंडी क्लब द्वारा शील्ड से सम्मानित किया जाएगा.

ट्रेजर हंट

संस्था – छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज

स्थान – छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती

समय- सुबह 11 बजे से.

ये भी पढ़े : पाक में फिर खड़ी हो रही आतंक की इमारतें, तस्वीरों ने खोली पाकिस्तान की पोल

गरबा वर्कशाप

संस्था- महाराष्ट्र मंडल व रास डांस स्टूडियो

स्थान – महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कॉलोनी

समय शाम 6 बजे से.

हिंद युग्म उत्सव

कहानी, कविताएं, संगीत व कला का संगम

संस्था- हिन्दी युग्म

स्थान- पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम

समय- सुबह 11 बजे से.

झंकार

शास्त्रीय व अन्य नृत्य प्रस्तुतियां

संस्था- लायंस क्लब रायपुर शिखर

स्थान- वृंदावन हॉल सिविल लाइन

समय- अपरान्ह 3 बजे से.

राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

संस्था- महाकोशल कला परिषद

स्थान – महाकोशल कला वीथिका

समय- शाम 6 बजे से.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments