गरिमा दिवाकर जैसे कलाकार नवरात्र महोत्सव में बांधेंगे समां

गरिमा दिवाकर जैसे कलाकार नवरात्र महोत्सव में बांधेंगे समां

दंतेवाड़ा :  इस बार शारदीय नवरात्रि पर मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ में छत्तीसगढ़ की उभरती हुई नामी गायिका गरिमा दिवाकर जैसे कलाकार संगीतमय कार्यक्रम पेश करेंगे। मध्यप्रदेश के जबलपुर व छत्तीसगढ़ के रायगढ़, रायपुर के कलाकार भी अलग-अलग शाम भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। मेंडका डोबरा मैदान के मंच पर रोजाना शाम ये कार्यक्रम होंगे। मां दंतेश्वरी टेम्पल कमेटी द्वारा इन कार्यक्रमों का शेड्यूल तय किया गया है। इसके अनुसार 22 सितंबर को नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस की संध्या स्थानीय बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

23 सितंबर द्वितीया तिथि पर जय मां दन्तेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप गीदम की संगीतमय प्रस्तुति, 24 सितंबर तृतीया पर पवन खत्री म्यूजिकल ग्रुप जगदलपुर और 25 सितंबर की शाम गरिमा दिवाकर व साथियों का दल अंजोर लोक कला मंच रायपुर अपनी प्रस्तुति देगा। इसी तरह चतुर्थी तिथि पर 26 सितंबर को सुनील सोनी ग्रुप रायपुर का जगराता, पंचमी तिथि 27 सितंबर को जबलपुर मध्यप्रदेश के सचिन तिवारी जागरण ग्रुप की भजन संध्या, षष्ठी तिथि 28 सितंबर को जबलपुर के नीतू बुंदेला का देवी जागरण भजन संध्या, सप्तमी 29 सितंबर को बस्तर बीट्स के कलाकारों की प्रस्तुति निर्धारित की गई है। इसके अलावा बस्तर दशहरा पर्व जगदलपुर से मांई जी की डोली वापसी के दिन 7 अक्टूबर की शाम मोनू म्यूजिकल ग्रुप रायगढ़ की प्रस्तुति होगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments