रायपुर : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा का यह हाल है। कल तक मरीज कर्मचारियों की हड़ताल से परेशान रहे। और आज हड़ताल से वापसी के बाद मेडिकल स्टाफ ऐसी हरकत पर उतर आए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में पूरे छत्तीसगढ़ से मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं। जहां कहा जाता है कि पानी तक पीने के लिए समय नहीं मिलता है । सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो अलग ही दृश्य पैदा कर रहा है। यह इस कर्मचारी की लापरवाही कहें या मरीजों को नजरअंदाज करना। यह नर्स खुलेआम कंप्यूटर पर बावनपत्ती का गेम खेल रही है।मेकाहारा के वार्ड 8 की यह नर्स सीएमओ, डीन,अधीक्षक से बेखौफ है। क्या करें ये वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी तो राउंड पर एक ही बार निकलते हैं। उसके बाद सब फ्री। होते रहे मरीज और उनके परिजन त्रस्त और नर्स अपने धुन में मस्त।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
Comments