परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा - नवरात्र का पर्व की तैयारी क्षेत्र में सभी जगह जोरों पर है और सभी गांव और माता मंदिरों में नवरात्र पर्व की तैयारी काफी जोर शोर से चल रहा है। वहीं नवरात्र पर्व के तैयारी के बीच क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य लेखराज धुर्वा मलेवांचल क्षेत्र के अंजनी आश्रम पहुंचे। जहां अखण्ड ज्योति और माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं अंजनी आश्रम के संस्थापक एवं श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव संत अंजनीनंदन शरण से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। साथ ही नवरात्र पर्व की तैयारी को लेकर गहन चर्चा भी हुई, एवं वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को होने वाले कठिनाइयों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य के द्वारा बहुत जल्द ही टिना शेड निर्माण की बात भी कही गई।
बता दें कि मलेवांचल क्षेत्र के ग्राम कुड़ेरादादर में स्थित अंजनी आश्रम में पिछले लगभग नौ वर्षों से अनवरत दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित है जहां अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा राज्य से भी लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। बता दें कि यह आश्रम एकांत में गांव से दूर सुनसान जगह पर स्थित है और संत अंजनीनंदन शरण महराज यहां अकेले निवासरत रहते हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य के साथ मलेवांचल के भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर जायसवाल, कृष्णा गुप्ता,बालक राम,रसेला सहकारी समिति के अध्यक्ष भुवेंद्र मरकाम,झंवर अग्रवाल, ग्राम पंचायत कुड़ेरादादर के सरपंच तुलेश्वर ध्रुव पत्रकार उज्जवल जैन, आत्मा राम ठाकुर,शंकर सिंह के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments