कवर्धा टेकेश्वर दुबे : प्रेस की आज़ादी और पत्रकार सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शुक्रवार शाम एक गंभीर घटना घटित हुई। प्रतिष्ठित चैनल के पत्रकार संजय यादव और उनके कैमरामैन पर स्थानीय उद्योगपति द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया।घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है, जब पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे थे। आरोप है कि छीरपानी बॉटल व एस.जी. मसाला कंपनी के संचालक संदीप गुप्ता व गणेश गुप्ता ने पहले रोकने की कोशिश की, फिर पत्रकार को गले से पकड़कर मारने का प्रयास किया। इस दौरान कैमरामैन के दो मोबाइल फोन लूट लिए गए और तीसरे को छीनने का भी प्रयास हुआ। किसी तरह पत्रकार और कैमरामैन जान बचाकर मौके से निकले।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने इस पूरे मामले में लगभग 6 घंटे की देरी से एफआईआर दर्ज की। रात 11 बजे जाकर मामला दर्ज हुआ। पत्रकारों ने पुलिस की इस भूमिका पर कड़ा सवाल उठाया है और कहा है कि यह न केवल प्रेस की आज़ादी पर हमला है, बल्कि उनकी सुरक्षा से भी खिलवाड़ है।
पत्रकार संगठनों का आक्रोश
Comments