मुन्ना पांडेय सरगुजा : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 20 सितम्बर दिन रविवार को पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय में निशुल्क सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आगाज़ से पहले मां सरस्वती के छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्वलित की गई। माननीय कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा नवमी में अध्ययनरत 53 छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरित किये। अपने उद्बोधन में मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि इस विद्यालय से जुड़े अधिकांश अतिथि स्वयं अतीत में कभी इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं ।कल आज और कल की सिलसिला चल रहा है और चलता रहेगा। वर्तमान में सभी मिलकर इस संस्थान को बेहतर से बेहतरीन बनाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आगे कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज और क्षेत्र का विकास मुमकिन है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
छात्र-छात्राओं से मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा मोबाइल का उपयोग केवल आवश्यकता पड़ने पर ही करने चाहिए।उन्होंने बच्चों को संस्कारी, अनुशासित और गुणवान बनने की सीख दी। स्वरोजगार को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपनी सोच जाहिर करते हुये कहा आज की पीढ़ी सिर्फ नौकरी पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करे।
आयोजित कार्यक्रम में मचासीन मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये छात्राओं का उत्साहवर्धन किया साइकिल वितरण को बालिकाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्राओं ने संस्कृत स्वागत गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।आयोजित कार्यक्रम में , रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शनि बंसल, सचिन बंसल, यतेंद्र पाण्डेय, प्राचार्य ऋषि पाण्डे, श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Comments