सुकमा : सुकमा में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर है। दुर्गा प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा है, इसके साथ ही दुर्गा पंडाल आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है, जिसमें लाइटिंग सहित विभिन्न डेकोरेशन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे दुर्गा पंडाल आकर्षक एवं सुंदर रूप से तैयार करने में आयोजन समिति जुटे हुए हैं।सुकमा जिला मुख्यालय स्थित श्री राम सेवादल सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति हनुमान चौक, नाकापारा सुकमा के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। पंडाल में दुर्गा प्रतिमा का मूर्तिकारों के द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है एवं पंडाल को आकर्षक रूप से लाइटिंग एवं अन्य साज सज्जा काम अंतिम चरण में है। इधर नवरात्रि पहुंचते ही बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है। इधर नवरात्रि को लेकर मंदिरों में भी काफी तैयारियां अंतिम तौर पर है आज से नवरात्रि शुरू हो रहा है जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
वर्जन
पंडा बलराज नाग ने बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर श्री राम सेवादल सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति सारी तैयारी पूरी कर लिए हैं, 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा। प्रतिवर्ष की भांति वर्ष समिति के द्वारा आकर्षक रूप से दुर्गा पंडाल तैयार किया गया है साथी इन नौ दिनों तक प्रतिदिन शाम को भजन संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भक्तजन शामिल होकर इसका लाभ ले।
वर्जन
श्री राम सेवा दल के सदस्य लोकेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा की तैयारियां की जा रही है, समिति के द्वारा इस बार भी आकर्षक रूप से दुर्गा मां की प्रतिमा को तैयार किया जा रहा है एवं पंडाल में विशेष सजा सज्जा के साथ आकर्षक रूप से तैयार किया जा रहा है जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु को आकर्षित कर सके। उन्होंने बताया कि इस दिन नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष आराधना की जाएगी। इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए दुर्गा पंडाल पहुंचते हैं, श्रद्धालु जनों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
Comments