पीएम मोदी ने गिनाएं GST 2.0 के फायदे,इस फेस्टिवल सीजन में सबका मुंह मीठा होगा

पीएम मोदी ने गिनाएं GST 2.0 के फायदे,इस फेस्टिवल सीजन में सबका मुंह मीठा होगा

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी GST सुधारों को लेकर जनता को जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, इसे लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं।

बता दें, सरकार ने GST 2.0 के तहत कई उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम की है। अब सिर्फ 5% और 18% GST के दो स्लैब रखे गए हैं, जबकि 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है। 12% वाले स्लैब में शामिल ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 5% वाले स्लैब में रखा गया है।

28% स्लैब वाले प्रोडक्ट्स को अब 18% वाले स्लैब में रखा गया है। वहीं कुछ चीजों पर जीएसटी रेट को शून्य कर दिया गया है। इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद इन प्रोडक्ट्स पर शून्य जीएसटी लागू होगा, जिससे ये चीजें बेहद सस्ती हो जाएंगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

कौन-कौन से टैक्स स्लैब होंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नए स्वरूप में अब सिर्फ़ 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे। इसका मतलब है कि रोज़मर्रा की ज़्यादातर चीज़ें सस्ती हो जाएँगी। खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयाँ, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, ऐसी कई चीज़ें और सेवाएँ या तो टैक्स-मुक्त होंगी या फिर सिर्फ़ 5% टैक्स देना होगा। जिन चीज़ों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% चीज़ें अब 5% टैक्स के स्लैब में आ गई हैं।"

'सरकार ने दिया उपहार'

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले ग्यारह वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को मात दी है। गरीबी से उबरकर, 25 करोड़ लोगों का एक बड़ा समूह, जिसे नव-मध्यम वर्ग के रूप में जाना जाता है, आज देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस नव-मध्यम वर्ग की अपनी आकांक्षाएँ और सपने हैं। इस वर्ष, सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त करके एक उपहार दिया और स्वाभाविक रूप से, जब 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट मिलती है, तो मध्यम वर्ग के जीवन में एक बड़ा बदलाव आता है।"

पीएम मोदी ने सुनाया किस्सा

पीएम मोदी ने कहा, "मुझे याद है, 2014 में जब देश ने मुझे प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी थी, उस शुरुआती दौर का एक दिलचस्प वाकया एक विदेशी अखबार में छपा था। उसमें एक कंपनी की मुश्किलों का ज़िक्र था। कंपनी का कहना था कि अगर उसे अपना माल बेंगलुरु से 570 किलोमीटर दूर हैदराबाद भेजना हो, तो यह इतना मुश्किल होगा कि उन्होंने इस पर विचार किया और कहा कि वे चाहेंगे कि कंपनी पहले बेंगलुरु से अपना माल यूरोप भेजे और फिर वही माल यूरोप से हैदराबाद भेजे। साथियों, उस समय टैक्स और टोल की जटिलताओं के कारण यही स्थिति थी... उस समय, लाखों देशवासियों के साथ-साथ ऐसी लाखों कंपनियों को भी तरह-तरह के टैक्स के जाल में रोज़ाना परेशानियों का सामना करना पड़ता था। एक शहर से दूसरे शहर सामान पहुँचाने में जो बढ़ा हुआ खर्च होता था, उसका बोझ गरीब जनता पर पड़ता था, और आप जैसे ग्राहकों पर भी पड़ता था। देश को इस स्थिति से मुक्त कराना ज़रूरी था।"

GST में सुधार के बताए फायदे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो रहा है। आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे...जीएसटी बचत उत्सव से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा..."

नवरात्रि की शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी ने कहा, "कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे।"

ये भी पढ़े : शराबी महिला प्रधान पाठक निलंबित, नशे में पहुंची थी स्कूल

अब तक 11 बार देश को संबोधित कर चुके हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के दौरान अब तक 11 बार देश को संबोधित कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद 27 मार्च 2019 को मिशन शक्ति को लेकर संबोधित किया था। फिर उन्होंने 24 मार्च 2020 को कोविड-19 को लेकर देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी।

GST में क्या हुए सुधार?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी किस मुद्दे पर ये संबोधन देंगे, इसकी अभी आधाकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, माना जा रहा है कि सोमवार से लागू हो रहे जीएसटी सुधारों को लेकर पीएम मोदी अपना संबोधन दे सकते हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments