परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नवरात्र का पर्व देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है वहीं 22 सितंबर से नवरात्र पर्व प्रारंभ हो रहा है,वहीं ग्रामीण अंचलों के पहाड़ों पर विराजमान देवीय स्थानों पर भी सभी ग्राम वासियों के द्वारा मिल जुलकर नवरात्र की तैयारी कर बड़े ही धूमधाम से इस शक्ति पर्व को मनाते हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में छुरा विकास खंड में स्थित ग्राम जटियातोरा में पहाड़ पर विराजमान हैं मां जटियाई, जहां क्षेत्र के लोगों की काफी आस्था और श्रद्धा है और नवरात्र पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां मनोकामना पूर्ति हेतु पहुंचते हैं। इसी क्रम में जटियाई समिति के प्रमुख गण गरियाबंद स्थित विश्राम गृह पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव से मुलाकात कर नवरात्र पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिस पर विधायक ने सभी समिति पदाधिकारियों को आने का आश्वासन दिया। पंचमी के दिन मां जटियाई में काफ़ी भीड़ लगती है और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मत्था टेकने पहुंचते हैं,इस समिति का संचालन 33 गांव के ग्रामीण समिति के द्वारा किया जाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
इसी परिप्रेक्ष्य में 25 सितंबर दिन गुरुवार को शिवांगी जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद एवं 26 सितंबर दिन शुक्रवार को समय 12बजे मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, अध्यक्षता तिहार सिंह नेताम जय मां जटियाई सेवा समिति अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि लेखराज धुर्वा सदस्य जिला पंचायत कृषि सभापति जिला गरियाबंद ,मीरा ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा ,नारायण सिंह जनपद सदस्य छुरा पार्वती प्रीतम ध्रुव जनपद सदस्य छुरा यमुना टोमेश्वर मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत भरवामुड़ा, राधेश्याम नेताम उपसरपंच ग्राम पंचायत भरवामुड़ा, अलाराम नागेश पूर्व जनपद सदस्य छुरा ,भगवान सिंह नेताम ग्राम पटेल जाटियातोरा शामिल होंगे।
Comments