केशकाल : कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है.प्राप्त जानकारी अनुसार बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में खेल प्रतियोगिता के दौरान मौसम बिगड़ गया एवं तेज आंधी और तूफान के कारण मैदान में लगा टैंट उखड़कर 11 केवी बिजली की तार से टकरा गया. करंट की चपेट में आने से 3 खिलाड़ियों मौक़े पर ही मौत हो गई एवं मौके पर करीब आधा दर्जन लोग बेहोश हो गए. वहीं जानकारी के मुताबिक, बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में शुक्रवार को कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था. घटना 10-11 बजे के बीच की है. मैच शुरू होने के बाद मौसम बिगड़ गया और तेज-आंधी-तूफान शुरू हो गया. इस दौरान मैदान में लगा टेंट उखड़कर 11 केवी बिजली की तार से जा टकराया, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया.डॉ. भारती (खंड चिकित्सा अधिकारी, विश्रामपुरी) ने बताया कि कुल 6 लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से तीन की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
हादसे की खबर लगते हैं सुबह पूर्व विधायक संतराम नेताम अस्पताल पहुंचे एवं घायलों के परिवार जनों से मिले एवं व उपस्थित चिकित्सको से अधिकारियों से मृतकों को उचित मुआवजा एवं घायलों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किए एवं मृतकों के परिवार जनों से मिलकर दुख इस घड़ी में उनके प्रति संवेदना व्यक्त की विधायक के साथ मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश ठाकुर उपस्थित रहे।
मृतकों में कबड्डी लीडर शामिल, 2 घायलों को जिला अस्पताल रेफर मृतकों में एक कबड्डी लीडर भी शामिल है. इस हादसे में तीन घायल युवकों का विश्रामपुरी अस्पताल में इलाज जारी है. इनमें से 2 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. विश्रामपुरी पुलिस जांच मामले की जांच में जुटी है इस हादसे में सतीश कुमार पिता रतनलाल नेताम 24 वर्ष निवासी गराजीडीह, सुनील शोरी पिता घनपत राम शोरी 25 वर्ष निवासी बाजारपारा बांसकोट, श्यामलाल नेताम पिता घसियाराम 25 वर्ष निवासी पांडेपारा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवम दास पिता भारत दास मानिकपुरी 16 वर्ष निवासी बांसकोट, सुविलाल मरकाम पिता वादेराम मरकाम 25 वर्ष निवासी रावसवाही की हालत गंभीर है। संदीप नेताम पिता सोनाराम नेताम 23 वर्ष निवासी बाजारपारा बांसकोट भी झुलस गया है।
Comments