जांजगीर-चाम्पा : ग्राम करही तहसील हसौद जिला सक्ती थाना बिर्रा क्षेत्रांतर्गत के महानदी में स्थित रेत घाट में बड़े पैमाने पर रेत के अवैध उत्खनन कर सीमावर्ती जिला सक्ति व सारंगढ़- बिलाईगढ़ क्षेत्र में लगातार रेत परिवहन करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे.) के द्वारा दिये गये निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप (रापुसे.), एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी यदुमणी सिदार कार्यालय चांपा के कुशल मार्ग दर्शन एवं अवैध रेत परिवहन पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू के नेतृत्व में थाना स्टॉफ बिर्रा की टीम के द्वारा अवैध रेत परिवहन मे संलिप्त रेत माफियाओं के विरूद्ध रेत परिवहन में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु 10 ट्रेक्टरों के विरूद्ध खनिज परिवहन व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय कुमार साहू थाना प्रभारी बिर्रा, स.उ.नि. मुकेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. अनिल अजगल्ले, गौतम गोविन्द पाण्डेय, आरक्षक आरक्षक रघुवीर यादव ,दीपक तिवारी, सनोहन जगत ,रामसाय साहू, का विशेष योगदान रहा।
Comments