अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही वीकेंड में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनसे यह पीछे रह गई।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 को बॉक्स ऑफिस पर काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और शुरुआती 3 दिनों में इसने लगातार ग्रोथ दिखाई है। फिल्म कमाई के मामले में अभी तक अक्षय कुमार की किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है? चलिए जानते हैं।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
बीते रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद जॉली एलएलबी 3 की अभी तक का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53 करोड़ 50 लाख रुपये हो चुका है।
ओपनिंग डे पर 12 करोड़ 50 लाख रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन इसने 60% की ग्रोथ दिखाई थी और फिर रविवार को भी कमाई का आंकड़ा लगातार ऊपर गया।
अक्षय कुमार की टॉप फिल्मों की बात करें तो जॉली एलएलबी 3 (53 करोड़ 50 लाख) अभी तक 'हाउसफुल-3' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। साल 2016 में आई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 53.31 करोड़ रुपये कमाए थे।
जॉली एलएलबी 3 कमाई के मामले में साल 2017 में आई 'जॉली एलएलबी-2' का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ 46 लाख रुपये रहा था।
अक्षय कुमार की रियल लाइफ बेस्ड मूवी 'रुस्तम' ने पहले वीकेंड में 50.42 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह इसे भी फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के मामले में जॉली एलएलबी 3 ने पछाड़ दिया है।
साल 2019 में आई हाउसफुल (29.80 करोड़), हाउसफुल-2 (42.50 करोड़) और हाउसफुल-4 (46.50 करोड़) भी अक्षय-अरशद की जॉली एलएलबी-3 से पीछे ही रही हैं।
ये भी पढ़े : शरीर को अंदर से हेल्दी बनाए रखने के लिए पिएं ये बीटरूट जूस
पैडमैन (40.05 करोड़), खिलाड़ी 786 (34.30 करोड़), टॉयलेट एक प्रेम कथा (51.45 करोड़) और सम्राट पृथ्वीराज (39.40 करोड़) भी फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के मामले में जॉली एलएलबी-3 से बहुत पीछे हैं।
लेकिन अक्षय कुमार की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें जॉली एलएलबी-3 टक्कर नहीं दे पाई और उनसे पीछे रह गईं। इस लिस्ट में हाउसफुल-5 (81.85 करोड़), केसरी (78.07 करोड़), सूर्यवंशी (77.08 करोड़), गोल्ड (70.05 करोड़) और राम सेतु (55.48 करोड़) जैसे नाम शामिल हैं।

Comments